महंगाई से परेशान हैं सभी वर्गों के लोग: सुशील टिबड़ेवाल
उत्तर प्रदेश प्रदेश आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने सिसवा विधान सभा के चिऊटहां गौनरिया जहदा जगन्नाथपुर जौरहर हेवती आदि गांवों में चौपाल को संबोधित किया।

महराजगंज: केंद्र सरकार की गलत नीतियों से किसान ही नहीं बल्कि सभी वर्ग परेशान है। महंगाई चरम पर है, इस पर नियंत्रण के लिए सरकार के पास कोई ठोस उपाय नहीं है। महंगाई मिटाना है, तो भाजपा को हटाना होगा।
यह बातें उत्तर प्रदेश प्रदेश आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कही। उन्होंने रविवार को सिसवा विधान सभा के चिऊटहां, गौनरिया, जहदा, जगन्नाथपुर जौरहर, हेवती आदि गांवों में चौपाल को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर एक चीज बेचने पर लगी है। यह सरकार की जनविरोधी नीति का सबसे बड़ा सबूत है। सड़कों की हालत क्या है, इसका सबसे बड़ा सबूत सिदुरिया से लेकर चिऊटहां, हेवती से लेकर सिसवा की सड़क है। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष विद्या सागर यादव, वरिष्ठ नेता भोला यादव, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव ऋषभ ओझा, यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष शमीम खान, यश त्रिपाठी, डा. एएच खुसरु, राकेश सिंह रिकु, शैलेश सुल्तानिया उपस्थित रहे। भाजपा सरकार में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर: गणेश शंकर
महराजगंज: घुघली विकास खंड के गनेशपुर व बरवाचमइनिया में रविवार को वरिष्ठ सपा नेता व विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने चौपाल लगाई। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हैं। खाद के लिए किसान लाइन में खड़े होकर पूरे दिन इंतजार कर रहे हैं। सिचाई के लिए नहरों में पानी नहीं है। पेपर लीक हो रहा है। ग्राम प्रधान रमेश कन्नौजिया, सोहराब खां, राजेंद्र दुबे, टापर बाबा, मजहर हुसैन, गंभीर, एजाज, हाफीज मनउअर, ताहिर हाफी, गुड्डू पांडेय, बबलू मिश्र, दीपू तिवारी, शत्रुघ्न कन्नौजिया, आशीष गौतम, एजाज खान आदि लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।