Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी में जिलाधिकारी कर रहे थे मीटिंग, अचानक बड़ी स्क्रीन पर चल गई PORN, अधिकारी रह गए हक्के-बक्के!

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 09:28 PM (IST)

    महराजगंज में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आयोजित ई-चौपाल में एक यूजर ने अश्लील वीडियो चलाकर और अर्जुन नामक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी करके हंगामा मचा दिया। खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

    Hero Image
    जिलाधिकारी की ई-चौपाल में यूजर ने चलाई आपत्तिजनक वीडियो, दो पर मुकदमा।

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित ई-चौपाल में उस समय असहज स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक यूजर ने स्क्रीन पर आपत्तिजनक वीडियो चला दी।

    इसी दौरान ई-चौपाल में शामिल अर्जुन नामक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी भी कर दी।। इस प्रकरण में फरेंदा के खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं और वहां की व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पहल करते हुए सात जुलाई को ई-चौपाल का आयोजन किया था। जनसुनवाई में जिलाधिकारी के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खंड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे।

    इसी बीच, जेसन जेआर. नामक अज्ञात व्यक्ति ने गूगल मीट में अपना स्क्रीन शेयर के आप्शन के लाक न होने का फायदा उठाकर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित कर दिया। इसके तुरंत बाद अर्जुन नामक व्यक्ति ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर बैठक की शालीनता भंग कर दी।जिससे कार्यक्रम मे मौजूद लोग भौचक्का रह गए।

    अधिकांश लोगों ने तुरंत ई चौपाल से खुद को लेफ्ट कर लिया। घटना को गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी फरेन्दा सुदामा प्रसाद ने कोतवाली थाने में शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    सदर कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि साइबर थाने की मदद एवं तकनीकी माध्यमों से आरोपितों की पहचान की जा रही है, जल्द ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।