Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो की गई थानेदारी, तीन थाने हुए खाली

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 25 Sep 2019 06:29 AM (IST)

    पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने मंगलवार शाम कानून-व्यवस्था का हवाला देकर चार इंस्पेक्टर व एक उप निरीक्षक का कार्यक्षेत्र बदल दिया।

    दो की गई थानेदारी, तीन थाने हुए खाली

    महराजगंज: पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने मंगलवार शाम कानून-व्यवस्था का हवाला देकर चार इंस्पेक्टर व एक उप निरीक्षक का कार्यक्षेत्र बदल दिया। अब भी जिले के तीन थाने खाली पड़े हैं।

    प्रभारी निरीक्षक घुघली मनीष कुमार सिंह यादव के खिलाफ मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने उन्हें थाने से हटाकर डीसीआरबी प्रभारी बना दिया। थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश कुमार सिंह को निचलौल थाने से संबद्ध कर दिया गया। वहीं कोठीभार थाने में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक विजय नारायण प्रसाद को अतिरिक्त निरीक्षक नौतनवा, निचलौल कोतवाली में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक शुभनारायण दुबे को कोतवाली में संबद्ध कर दिया गया। अतिरिक्त निरीक्षक नौतनवा यदुनंदन यादव को इसी पद पर कोठीभार थाने पर तैनाती की गई। इस फेरबदल के बाद नौतनवा, कोल्हुई और घुघली थानों पर किसी स्थायी निरीक्षक की तैनाती नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner