Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नागरिकता लेने का नहीं, देने का कानून हैं सीएए

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jan 2020 12:17 AM (IST)

    महराजगंज सीएए नागरिकता लेने का नहीं देने का कानून है। विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा न ह

    नागरिकता लेने का नहीं, देने का कानून हैं सीएए

    महराजगंज: सीएए नागरिकता लेने का नहीं, देने का कानून है। विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा न होने के कारण इसको अनावश्यक मुद्दा बनाकर लोगों को बहकाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त बातें महराजगंज में रविवार को भाजपा के प्रदेश मंत्री पंकज सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चलाए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यालय, नगर के सेंट जोसेफ हाईस्कूल व मऊपाकड़ स्थित जिला पंचायत सदस्य खुर्शेद अंसारी के आवास पर आम लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने वाला है। इससे किसी की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंकज सिंह ने कहा कि इस कानून से करोड़ों लोगों को सम्मान के साथ जीने का अवसर मिलेगा। हालांकि विरोधी पार्टियां इसको लेकर लोगों को लगातार भ्रम में डालकर अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहीं हैं। लेकिन किसी को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। भाजपा जन-जन तक पहुंचकर इस कानून के बारे में लोगों को बता रही है। पार्टी कार्यालय पर बैठक कर कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे संवाद अभियान को तेज कर गांव-गांव पहुंचे। इस कानून के बारे में लोगों को पूरी जानकारी दें, ताकि कहीं भ्रम की स्थिति न रहे। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, फरेंदा बरजंग बहादुर सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल, नगर अध्यक्ष फरेंदा राजेश जायसवाल, अंगद गुप्ता, ठाकुर प्रसाद रौनियार, अरुण शुक्ल, संजय पांडेय आदि मौजूद रहे।

    ------------------------

    आगमन पर जगह जगह हुआ स्वागत

    महराजगंज: जिले में आगमन पर प्रदेश मंत्री पंकज सिंह का महराजगंज सीमा में प्रवेश करते ही भाजपाइयों ने परतावल व भिटौली चौराहे पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भिटौली में ठाकुर प्रसाद रौनियार के साथ रामकोमल चौधरी, राजकुमार, ध्रुव सोनी, विनोद गुप्ता, रितिक वर्मा, छोटेलाल ,मुन्नीलाल, धनंजय चौहान, सचिन,अशोक वर्मा व रमेश रौनियार आदि शामिल रहे।