Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj News: छात्रा की मौत मामले में आया नया मोड़, सहेली सहित चार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 01:14 PM (IST)

    महराजगंज में एक छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों ने छेड़छाड़ और हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी की पुष्टि हुई है जबकि पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस Murder case filed का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है।

    Hero Image
    छात्रा की मृत्यु के मामले में सहेली सहित चार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। बीते दो सितंबर को कटहरा क्षेत्र के बगीचे में पेड़ से फंदे से लटके मिले छात्रा के शव के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित सहेली सहित चार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में कटहरा टोला समय स्थान निवासी रविंद्र उर्फ पप्पू साहनी ने बताया कि बेटी सुनीता कक्षा छह की छात्रा थी। बागापार स्कूल आने-जाने के दौरान गोपाल, छोटू और शैलेंद्र छेड़छाड़ करते थे।

    कई बार समझाने के बाद भी वह मानने को तैयार नहीं थे और हमेशा जान से मारने की धमकी देते थे। एक सितंबर को तीनों लोग बेटी को कहीं गायब कर दिए। काफी खोज-बीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला।

    दो सितंबर को आरोपितों ने सुनीता की हत्या कर शव को फंदा लगाकर आम के पेड़ से लटका दिए। बेटी का कपड़ा भी फाड़ दिए और उसके पैर में काफी चोटें भी आई है। इस पूरे प्रकरण में राधिका का हाथ है।

    वह अपने मोबाइल से तीनों लोगों से हमेशा बातचीत कराती थी। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि छात्रा के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हैंगिंग आया है। अब तक की जांच में प्रेम प्रपंच की बात सामने आई है।

    सहेली एक लड़के से सुनीता की बात कराती थी। तीन दिनों से बात नहीं हो पाने से वह आहत थी और आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल तहरीर के आधार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना चल रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner