Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj News: बालक के हत्यारोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम, नहर में मिला था शव

    महराजगंज के चिउरहा निवासी हिमांशु चौधरी का शव दुबौली नहर में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ महराजगंज-फरेंदा मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई क्योंकि वे पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश करती रही लेकिन ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:23 AM (IST)
    Hero Image
    महराजगंज-फरेंदा मार्ग जाम करते स्वजन संग ग्रामीण। जागरण

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। रहस्यमय परिस्थितियों में गायब चिउरहा निवासी हिमांशु चौधरी का शव गुरुवार की सायं दुबौली नहर में मिला। मामले में स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों संग जिला उद्योग चौराहे पर महरागंज-फरेंदा मार्ग जाम किया। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आक्रोशित ग्रामीण पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हंगामा किया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ सहित अन्य पुलिस कर्मी लोगों को समझाने में जुटे रहे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण कार्रवाई की मांग की जिद पर अड़े रहे।

    सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के चिउरहा निवासी गणेश चौधरी का 12 वर्षीय बेटा हिमांशु चौधरी 24 अगस्त की सायं गांव के प्राइमरी स्कूल के पास गो-शाला परिसर में खेल रहा था। वहीं से अचानक कहीं गायब हो गया।

    स्वजन ने दिन भर और अगले दिन भी रिश्तेदारों के घर बालक की खोजबीन किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पीड़ित को था शक था कि किसी ने बहला-फुसलाकर बेटे को कहीं भगा ले गया है। मामले में पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज बालक की तलाश में जुटी थी।

    गुरुवार को बालक का शव पुलिस ने दुबौली नहर से बरामद किया था। शव को देखने के बाद स्वजन आक्रोश हो गए। इसके बाद शुक्रवार की सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला उद्योग चौराहे पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर महराजगंज-फरेंदा मार्ग जाम कर दिए।

    यह भी पढ़ें- Maharajganj News: मोबाइल टावर पर झंडा फहराने से जगरनाथपुर में तनाव, पुलिस ने शांत कराया मामला

    पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीण नहीं माने। इस दौरान वाहनों का आवागमन घंटों प्रभावित रहा। थानाध्यक्ष निर्भय सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं। ग्रामीणों को समझाया गया है। आवागमन बहाल करा दिया गया है।