Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसंत पंचमी पर हुई मां सरस्वती की पूजा

    महराजगंज शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोक कल्

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 17 Feb 2021 12:01 AM (IST)
    Hero Image
    वसंत पंचमी पर हुई मां सरस्वती की पूजा

    महराजगंज: शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोक कल्याण के लिए विद्या ज्ञान प्रदायनी मां सरस्वती की आराधना की गई। इस दौरान बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। आइटीएम चेहरी महराजगंज के केंद्रीय पुस्तकालय में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सरस्वती पूजा श्रद्धा के साथ की गई । संस्थान के निदेशक डा. एसआर पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थान के कुल सचिव विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों की सराहना की। डा. देव चंद कुशवाहा व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डीके सिंह ने बसंत ऋतु का भारतीय संस्कृति में महत्व का उल्लेख किया। शिक्षा संकाय के प्राचार्य अवनीश कुमार मिश्र, राघवेंद्र मिश्र, अमित श्रीवास्तव, अरविद सिंह, अमित मिश्र, विग्नेस पटेल, अमृता राज आदि उपस्थित रहे। स्थानीय पं. दीन दयाल इण्टर कालेज, महराजगंज में ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना श्रद्धा पूर्वक की गई। प्रधानाचार्य रामइन्द्र चक्रवर्ती ने छात्र-छात्राओं के साथ वेदी पर बैठकर सभी के लिए मंगल कामना की। संस्था के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने भी मां सरस्वती से छात्रों के मंगल की कामना करते हुए कहा कि मनुष्य ज्ञान प्राप्त कर सकता है तो मां की अनुकंपा से ही। मां सरस्वती हमारे अंतरतम के अंधकार को दूर कर ज्ञान के दीपक जलाती हैं। इस अवसर पर संदीप पांडेय,मधु यादव,संजना पटेल,अर्पिता पटेल,अर्चना गुप्ता,रेनु यादव,गुलफ़सा,प्रज्ञा पटेल,निकिता एवं संस्था के शिक्षक घनश्याम राव, राधेश्याम रावत, एसएन पाण्डेय, जितेन्द्र वर्मा, वासुदेव प्रजापति, रमेश सिंह, संजय प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे। कास्मोपोलिटन स्कूल में बसंत पंचमी पर प्रधानाचार्य श्वेता जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि सर्वत्र अज्ञान रूपी अंधकार दूर हो और ज्ञान का प्रकाश फैले। प्रबंधक महेंद्रानंद जायसवाल ने विधिवत पूजन कर सभी की सफलता के लिए मां से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान सुमन गौड़, शाहिदा, अंजली यादव, आदित्य यादव, आलेख श्रीवास्तव, सुर्यांशु, अंशिका, पूजा, आशुतोष, अनामिका, अराध्या, विनीत, नितेश शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे। नगर के अन्य स्कूल कालेजों में भी बसंत उत्सव के अवसर पर विविध आयोजन हुए। सभी ने मां सरस्वती की आराधना कर उनसे आशीष प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें