यूपी में बड़ा हादसा– निर्माणाधीन ओवरब्रिज की छत ढही, आठ मजदूर घायल
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज की छत गिरने से 8 मजदूर घायल हो गए। यह हादसा गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहनापुर उत्तरी बाईपास के पास सोमवार देर रात हुआ। घायलों में अनिल योगेश सुरेंद्र योगेंद्र टिंकू लोनी धर्मपाल और मुखलाल शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, महराजगंज। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहनपुर उत्तरी बाईपास के समीप निर्माणाधीन ओवरब्रिज सोमवार की देर रात अचानक भरभराकर ढह गया, जिससे वहां कार्य कर रहे आठ मजदूर घायल हो गए।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को मलबे के नीचे से निकाल कर आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सोमवार को मोहनापुर उत्तरी बाईपास पर रेलवे ट्रैक के उत्तरी छोर पर छत लगाने का काम चल रहा था। छत का काम जैसे पूरा होने वाला था कि रात्रि 12 बजे पूरी छत भरभरा कर गिर गई, जिससे वहां कार्य कर रहे अनिल, योगेश, सुरेंद्र व योगेन्द्र गांव चौक, थाना जंक्शन, जिला हाथरस, टिंकू, लोनी व धर्मपाल गांव व थाना कचला, जिला बदायूं व मुखलाल निवासी बलोनी जिला बांदा दब गए।
सभी घायलों को निकाल आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।