Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपये हड़पने के लिए कर्मचारी ने गढ़ी लूट की कहानी, वसूली के पैसे लेने वाला दोस्त भी होगा गिरफ्तार

    By Vishwa Deepak TripathiEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 06 Feb 2024 10:57 PM (IST)

    कोठीभार थाना क्षेत्र के बसडीला के पास एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख रुपये लूट की सूचना पुलिस की जांच में झूठी साबित हुई है। कर्मी ने गबन करने के लिए अपने मित्र को वसूली के रुपये देकर लूट की झूठी खबर पुलिसकर्मियों को दे दी। इस दौरान पुलिस उसे लेकर जगह-जगह भटकती रही। पूछताछ में वह अपने ही बयान में फंसता चला गया।

    Hero Image
    रुपये हड़पने के लिए कर्मचारी ने गढ़ी लूट की कहानी।

    महराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के बसडीला के पास एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख रुपये लूट की सूचना पुलिस की जांच में झूठी साबित हुई है। कर्मी ने गबन करने के लिए अपने मित्र को वसूली के रुपये देकर लूट की झूठी खबर पुलिसकर्मियों को दे दी। इस दौरान पुलिस उसे लेकर जगह-जगह भटकती रही। पूछताछ में वह अपने ही बयान में फंसता चला गया। मामला उजागर होने पर पुलिस रुपये लेने वाले मित्र की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंदुरिया थाना क्षेत्र के नंदाभार निवासी अविनाश चैतन्य इंडिया लिमिटेड नाम की फाइनेंस कंपनी में कार्य करता है। मंगलवार को वह कोठीभार थाना क्षेत्र के कुइया गांव में वसूली करने गया था। इस दौरान उसने वसूली के एक लाख रुपये अपने मित्र को देकर बसडीला गांव के पास पहुंचा और अपने साथ लूट की झूठी सूचना फैला दी।

    सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और चारो तरफ नाकेबंदी कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार, सीओ अनिरुद्ध कुमार ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। मामला संदिग्ध लगने पर जब उससे पूछताछ शुरू हुई तो वह टूट गया और रुपये गबन करने की नीयत से लूट की झूठी सूचना देने की बात स्वीकार कर लिया।

    एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि आरोपित ने गबन करने के लिए अपने एक मित्र को कंपनी का रुपये दे दिया और लूट की झूठी सूचना फैला दी। रुपये लेने वाले मित्र की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। शीघ्र ही रुपया बरामद कर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।