Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: महराजगंज के प्रेमी-प्रेमिका का सिद्धार्थनगर में मिला शव, स्कूटी से निकले थे दोनों; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 12:17 PM (IST)

    महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले प्रेमी युगल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सिद्धार्थनगर में मिला। मंजेश जायसवाल और अमृता शर्मा नामक ये दोनों इंटरमीडिएट के छात्र थे। वे मंगलवार शाम से लापता थे और बुधवार सुबह पुलिस को सड्डा पुल के पास अचेत अवस्था में मिले जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    अमृता और मंजेश जायसवाल की फाइल फोटो। जागरण

     जागरण संवाददाता, (परतावल) महराजगंज। महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसहिया खुर्द के रहने वाले प्रेमी, प्रेमिका का शव रहस्यमय परिस्थितियों में सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना क्षेत्र स्थित सड्डा पुल के पास मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्यामदेउरवा थाना के बसहिया खुर्द के रहने वाले मंजेश जायसवाल व अमृता शर्मा का आमने-सामने मकान है। वह हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी, जबकि उसके पिता विदेश में नौकरी करते हैं। युवक मंजेश श्यामदेउरवा चौराहे पर ही एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता था।

    दोनों मंगलवार की शाम छह बजे स्कूटी से रवाना हुए। देर रात तक वह घर नहीं आए तो स्वजन अगल-बगल और रिश्तेदारों के घर फोन कर जानकारी करने लगे, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह दोनों के मृत्यु की सूचना सिद्धार्थनगर की पुलिस द्वारा स्वजन को दी गई, तो कोहराम मच गया।

    सिद्धार्थनगर पुलिस को मोहाना थाना क्षेत्र स्थित सड्डा पुल के पास दोनों अचेत अवस्था में मिले थे। बगल में उनकी स्कूटी भी खड़ी थी। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को बर्डपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक की जेब से मिले मोबाइल से उनकी पहचान की।

    श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि बसहिया खुर्द के रहने वाले युवक और किशोरी का शव सिद्धार्थनगर जिले में मिला है। सिद्धार्थनगर पुलिस की सूचना पर स्वजन घटना स्थल पर रवाना हो गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।