Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj Accident: तेज रफ्तार बाइक ने 9वीं की छात्रा को मारी टक्कर, मौके पर हो गई मौत

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:08 PM (IST)

    मंगलवार को महराजगंज के सिंदुरिया-शिकारपुर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। बड़हरामीर शिव मंदिर के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने नौवीं कक्षा की छात्रा महिमा प्रजापति को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। महिमा अपने परिवार की इकलौती बेटी थी। पुलिस ने मोटरसाइकिल और चालक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

    Hero Image
    सड़क हादसे में स्कूली छात्रा की मृत्यु।

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। सिंदुरिया-शिकारपुर रोड पर मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे बडहरामीर शिव मंदिर गेट के सामने मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर से कक्षा नौ की छात्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरस्वती देवी पब्लिक स्कूल, कंचनपुर की छात्रा महिमा प्रजापति पुत्री गुड्डू प्रजापति, निवासी बडहरामीर, रोज की तरह स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। जैसे ही वह शिव मंदिर गेट के समीप पहुंची, सिंदुरिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर चोट लगने के कारण महिमा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

    बताया जा रहा है कि महिमा अपने परिवार की इकलौती बेटी थी। उसके दो भाई प्रकाश और शुभम हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में मातम पसर गया है।

    प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद मोटरसाइकिल चालक और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। जांच के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।