Maharajganj News : मौसी के घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परतावल-पनियरा मार्ग पर मैजिक ने बाइक को मारी टक्कर
महराजगंज में परतावल-पनियरा मार्ग पर एक मैजिक और बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गई। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अजय साहनी गोरखपुर जा रहे थे तभी कोटवा गांव के पास तेज रफ्तार मैजिक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अजय गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
जागरण संवाददाता, महराजगंज । परतावल-पनियरा मार्ग पर कोटवा गांव के पास गुरुवार की सुबह मैजिक (माल वाहक) और बाइक की टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर जरलहिया निवासी अजय साहनी सुबह लगभग 5:30 बजे बाइक से अपनी मौसी के घर गुलरिहा, गोरखपुर जा रहे थे।
तेज रफ्तार मैजिक से बाइक की टक्कर
जैसे ही वह परतावल-पनियरा मार्ग पर कोटवा के पास पहुंचे, इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार मैजिक से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतना भीषण था कि अजय साहनी छटककर दूर जा गिरे और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई।
मैजिक सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलटी
हादसे के बाद मैजिक सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई। इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अजय को सीएचसी परतावल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना मिलते ही मृतक की मां और बहन समेत गांव के तमाम लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंच गए। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने घायल का उपचार चल रहा है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।