Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजगार की दरकार… बेरोजगार हो रहे ठगी के शिकार, टिकट और फर्जी वीजा के चक्कर में गंवा रहे लाखों रुपये

    महराजगंज में बेरोजगारी से परेशान युवा नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज उनसे लाखों रुपये ठग रहे हैं। कई मामलों में फर्जी वीजा और टिकट देकर तो कहीं विदेश भेजने के बाद काम न दिलाकर धोखा दिया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Santosh Singh Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:16 PM (IST)
    Hero Image
    रोजगार की दरकार, बेरोजगार हो रहे ठगी के शिकार

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। बेरोजगारी का आलम यह है कि नौकरी के लिए युवा ठगी का शिकार हो रहे हैं। विदेशों में अच्छी नौकरी पाने का सपना लेकर भी घर से निकले, तो वहां भी वे फंस ही रहे हैं। काम के लिए भटक रहे बेरोजगारों को नौकरी के नाम धोखा मिल रहा है। ग्रामीण व निम्न आय वर्ग के नाबालिग, किशोर व युवा रोजगार की आस में शिकार बन रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • केस एक: परसौनी बुजुर्ग निवासी संजय मिश्रा सहित 20 लोगों से विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने 40 लाख ठग लिया। जालसाजों ने फेक वीजा और फर्जी टिकट बनवाकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मुम्बई भेजा था, जहां पर एयरपोर्ट कर्मियों की जांच में यात्रा टिकट फर्जी पाया गया और वीजा को भी फर्जी बताया।
    • केस दो: मंगलपुर पटखौली निवासी सुनील चौहान, गोबरी चौहान, बलराम चौहान, सन्दीप चौहान से विदेश भेज कर अच्छा काम दिलान की बात कहा जालसाजों ने 3.96लाख रुपये ठग दिए। पीड़ित मलेशिया गए। वहां काम नहीं मिला। पासपोर्ट वापस देने के नाम पर 28 हजार रुपये भी दिये। तथा 60 हजार रुपये का टिकट लेकर किसी तरह वह अपने घर वापस आए।
    • केस तीन: खेमपिपरा निवासी लल्लन गुप्त विदेश भेजने के नाम पर अलग अलग चार किस्तों में कुल एक लाख पंद्रह हजार रुपये एजेंट लिया। पैसा देने के बाद एजेंट ने विदेश भेजने के लिए मेडिकल भी कराया। मेडिकल कराने के बाद हिलावाली करने लगा। आज तक उसने न तो विदेश भेजा और न ही रुपया लौटाया।
    • केस चार: ठूठीबारी निवासी बलराम नायक को विदेश भेजने के नाम पर एजेंट ने 51 हजार ठग लिए। विदेश भेजने के वास्ते फर्जी टिकट दे दिया। टिकट के सम्बन्ध में जांच पड़ताल किया गया तो फर्जी टिकट दिये जाने की जानकारी हुई।

    सीओ सदर जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि घुघली और भिटौली थाने में पीड़ितों के तहरीर पर जालसाज एजेंटों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।कोई भी युवक या व्यक्ति किसी को बिना जांच पड़ताल के रुपये न दें।