Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahrajganj News: विशुनपुर खुर्द के पास टूटी नहर पुल की रेलिंग, कई बार हो चुकी है दुर्घटना

    महराजगंज के परतावल विकास खंड में नारायणी शाखा नहर पुल की रेलिंग टूटने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। कई वर्षों से यह स्थिति बनी हुई है जिससे कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुल की रेलिंग बनवाने की मांग की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सिंचाई विभाग ने जल्द ही रेलिंग बनवाने का आश्वासन दिया है।

    By Santosh Singh Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 19 Aug 2025 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    विशुनपुर खुर्द के पास टूटी नहर पुल की रेलिंग, खतरा

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। परतावल विकास खंड के विशुनपुर खुर्द के पास नारायणी शाखा नहर पुल की रेलिंग टूटने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। कई बार मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल लेकर गिर गए हैं। यह स्थिति कई वर्षों से अधिक समय से नासूर बनी हैं। इसके कारण छोटी-मोटी कई दुर्घटनाएं भी पूर्व में हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी मार्ग से क्षेत्र के बेलवा बुजुर्ग,रघुनाथपुर,गोपाला,कम्हरिया गांवों के लोग जीएम मार्ग और परतावल ब्लाक मुख्यालय आते-जाते हैं। विशुनपुर खुर्द के लोग इसी पुल से सिसवा मुंशी चौराहे पर आते जाते हैं। इसी मार्ग से चार पहिया व दो पहिया वाहन आते जाते रहते हैं।

    इस मामले पर गांव सहित क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को पत्र लिखकर इस पुल की रेलिंग बनवाने की मांग की है। दरअसल इस लिंक मार्ग पर इस तरह से पुल की टूटी हुई रेलिंग को नजरअंदाज करना प्रशासन की लापरवाही है।

    ग्रामीण एजाज खां, राजेश्वर पटेल, शुभम पांडेय, नुरुलैन, इकबाल, निजामुद्दीन, मोहम्मद अकरम, पन्नेलाल ने प्रशासन से इस पुल की रेलिंग बनवाने की मांग की है। सहायक अभियंता सिंचाई विभाग जितेंद्र कुमार मल्ल ने कहा कि पुल की टूटी रेलिंग शीघ्र ही बनवाई जाएगी।