Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में समाप्त होगी 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा, इस वजह से सख्‍त हुआ विभाग

    महाराजगंज में पोषण ट्रैकर ऐप पर ई-केवाईसी और फेशियल रिकग्निशन में लापरवाही बरतने पर 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिलाधिकारी स्तर पर अंतिम सुनवाई के बाद इनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इन कार्यकर्ताओं को पहले भी नोटिस जारी किए गए थे लेकिन प्रगति शून्य रही। यह कार्रवाई फरेंदा पनियरा समेत सात ब्लॉकों में की जा रही है।

    By Sachidanand Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 22 Aug 2025 08:09 PM (IST)
    Hero Image
    समाप्त होगी 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। केंद्र सरकार द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप पर सभी लाभार्थियों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी और फेशियल रिकग्निशन (एफआरएस) अनिवार्य किए जाने के बाद भी कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपेक्षित प्रगति हासिल नहीं कर सकीं। जबकि जिला एवं परियोजना स्तर से बार-बार उन्हें मार्गदर्शन और स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकांश कार्यकर्ताओं ने समय रहते कार्य पूरा कर लिया, मगर अभी भी अधिकांश कार्यकर्ताओं द्वारा मनमानी की जा रही है। जिसके क्रम में विभाग ने कार्रवाई करते हुए सात ब्लॉकों की 35 कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए जिलाधिकारी स्तर पर अंतिम सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया है।

    बाल विकास विभाग ने जानकारी दी कि संबंधित कार्यकर्ताओं को पूर्व में सक्षम अधिकारी द्वारा नोटिस भी निर्गत किए गए थे, लेकिन उसके बाद भी इनकी प्रगति शून्य रही। नतीजतन, 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मानदेय आधारित सेवा समाप्ति की कार्यवाही शुरू की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के समक्ष अंतिम सुनवाई के बाद इनके सेवा समाप्ति की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।

    इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समाप्त होगी सेवा

    जिन 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति की कार्रवाई होनी है, उनमें फरेंदा ब्लॉक के लेजार महदेवा की पूर्णिमा चौधरी, सिसवनिया खुर्द की रीना देवी, कम्हरिया खुर्द की शशिबाला पाठक, छितहीं बुजुर्ग की रीता देवी एवं लेहड़ा खास की दीपमाला का नाम शामिल है। इसी क्रम में पनियरा ब्लॉक के रुद्रापुर की कैलाशी देवी, सतगुरु की गुड्डी देवी, औसानी की कमलावती, रजौड़ा पंजुम की डिप्पी सिंह एवं खैंचा की कुशुमावती देवी का नाम शामिल है।

    इसी क्रम में घुघली ब्लॉक में भुवनी की सुशीला देवी एवं गीता भारती, बांसपार मिश्र की अमरावती देवी, पिपर मुंडेरी की नीलम तिवारी एवं पकड़ी विशुनपुर की गीता ओझा का नाम शामिल है। परतावल ब्लॉक में छपिया में प्रतिमा देवी, परतावल में सुनीता शर्मा,उर्मिला, धनगड़ा में चंद्रकला एवं बरियारपुर में अंजू पाठक का नाम शामिल है।

    निचलौल के सोहट में दुर्गावती सिंह, कपरौली में अनीता देवी, पैकौली में पूनम मिश्रा, बैदौली में प्रतिमा एवं रेंगहिया में शशिकला का नाम शामिल है। मिठौरा ब्लॉक के बड़हरा वैद्य में सोनिया, औराटार में सुमन देवी, बेलवा खुर्द में मीरा देवी, चौक में कमलावती एवं सोनाड़ी खास में लालमती गुप्ता का नाम शामिल है और अंतत: सिसवा ब्लॉक के बरवा द्वारिका में शीला देवी, खेसरारी में कमलेश देवी, लक्ष्मीपुर एकडंगा में रिंपा देवी एवं मंजू सिंह तथा मुंडेरी में प्रीति सिंह का नाम शामिल है।

    यह भी पढ़ें- UP News: नहाते समय पानी में उतरा करंट, पिता को बचाने आए बेटे की भी मौत, परिवार में मचा कोहराम