Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में बच्चों की शिक्षा होगी रोचक, 359 आंगनबाड़ी केंद्रों में लगेंगे Smart TV

    महराजगंज जिले के 359 आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट टीवी से लैस किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य तीन से छह वर्ष के बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्साहित करना है। स्मार्ट टीवी के माध्यम से हिंदी-अंग्रेजी वर्णमाला और गिनती सिखाई जाएगी। यह कदम बच्चों में सीखने की ललक बढ़ाएगा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करेगा। सरकार का मानना है कि इससे ग्रामीण बच्चे आधुनिक शिक्षा से जुड़ेंगे।

    By Sachidanand Mishra Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    359 आंगनबाड़ी केंद्रों में लगेंगे स्मार्ट टीवी, बच्चों की शिक्षा होगी रोचक।

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। जिले में प्रारंभिक शिक्षा को और अधिक रोचक व प्रभावी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। महराजगंज के 359 आंगनबाड़ी केंद्र अब स्मार्ट टीवी से सुसज्जित होंगे। इस नई पहल का उद्देश्य तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को पढ़ाई के प्रति उत्साहित करना और उनकी जिज्ञासा को बढ़ावा देना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में कुल 3164 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं। इनमें से 359 केंद्रों को चयनित कर वहां स्मार्ट टीवी लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। स्मार्ट टीवी की मदद से बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी वर्णमाला, गिनती तथा पूर्व प्राथमिक शिक्षा की अन्य गतिविधियां विजुअल टूल्स के जरिए सिखाई जाएंगी।

    शासन का मानना है कि इससे बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ सीखने की ललक और जिज्ञासा दोनों में बढ़ोतरी होगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि स्मार्ट टीवी बच्चों को ज्ञान अर्जन का नया और रोचक तरीका प्रदान करेंगे।

    इससे शिक्षा के साथ-साथ उनके मानसिक विकास को भी गति मिलेगी। यही नहीं, बच्चों की सेहत और व्यवहारिक गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। इन केंद्रों में स्मार्ट क्लास शुरू होने से शिक्षा के स्तर में नयापन और गुणवत्ता दोनों आएंगे।

    सरकार की इस पहल से ग्रामीण अंचलों के बच्चे भी आधुनिक शिक्षा पद्धति से जुड़ सकेंगे। इससे न केवल उनकी पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी बल्कि भविष्य की नींव भी मजबूत होगी। महराजगंज जिले के लिए यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

    ब्लॉक का नाम स्मार्ट टीवी की संख्या
    मिठौरा 12
    परतावल 41
    पनियरा 17
    निचलौल 34
    नौतनवा 59
    सदर 45
    सिसवा 20
    घुघली 5
    लक्ष्मीपुर 23
    फरेंदा 64
    धानी 2
    बृजमनगंज 37
     

    शासन से मिले निर्देशानुसार जिले के 359 आंगनबाड़ी केंद्रों की कक्षाओं में स्मार्ट टीवी लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके माध्यम से बच्चों को हिंदी व अंग्रेजी वर्णमाला को सिखाने में मदद मिलेगी। स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी।

    अनुराज जैन, मुख्य विकास अधिकारी