अवैध नेपाली शराब की तस्करी का खुलासा, स्कूटी सवार युवक गिरफ्तार
क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने अवैध नेपाली शराब की तस्करी का खुलासा करते हुए एक युवक को पकड़ लिया। कार्रवाई डंडा नदी अमलहवा पुल के पास ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नौतनवा। क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने अवैध नेपाली शराब की तस्करी का खुलासा करते हुए एक युवक को पकड़ लिया। कार्रवाई डंडा नदी अमलहवा पुल के पास नो-मेंस लैंड क्षेत्र में की गई। पकड़े गए युवक के पास से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की गई, जिसे वह भारत में बेचने के लिए ला रहा था।
एक युवक स्कूटी से नेपाली शराब लेकर पिलर संख्या 527 की ओर से आ रहा है। सूचना पर तत्काल चेकिंग अभियान शुरू किया गया। कुछ देर बाद स्कूटी सवार को रोका गया। तलाशी के दौरान स्कूटी पर लदी दो बोरियों से 300 एमएल की 60 बोतल जूली ब्रांड और 90 बोतल स्टार गोल्ड ब्रांड नेपाली शराब बरामद हुई।
पूछताछ में युवक ने शराब नेपाल से लाकर स्थानीय क्षेत्र में बेचने की बात स्वीकार की, शराब रखने व परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि आरोपित की पहचान बाबूलाल, निवासी अराजी सरकार उर्फ बैरियहवा, थाना नौतनवा के रूप में हुई। पुलिस ने स्कूटी की जांच की तो वाहन के कागजात भी नहीं मिले, जिस पर स्कूटी को सीज कर दिया गया। बरामद शराब को सील कर नमूने सुरक्षित किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।