Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj News : मुकदमे में देरी होने से परेशान युवक पेड़ पर चढ़ा, बोला- लगा लूंगा फांसी

    महराजगंज में एक युवक मुक़दमे में देरी और अधिकारी द्वारा प्रताड़ित किए जाने से नाराज़ होकर तहसील परिसर में पेड़ पर चढ़ गया। उसने चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर वसीयत के मामले में जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा।

    By Jagran News Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:46 PM (IST)
    Hero Image
    मुकदमे की सुनवाई में हो रहे विलंब को लेकर पेड़ पर चढ़ा युवक। जागरण

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। मुकदमे में लेटलतीफी और अधिकारी के प्रताड़ित करने से क्षुब्ध युवक तहसील परिसर में स्थित पीपल के पेड़ पर सोमवार की सुबह बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायालय के सामने फांसी लगाने के उदेश्य से चढ़ गया।

    ऊपर से ही वह चकबंदी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर उसकी पंजीकृत वसीयत में जानबूझकर निर्णय करने में देरी को लेकर आरोप लगाने लगा। उसका शोर सुनकर मौके पर फरियादियों की भीड़ जुट गई। पेड़ पर से वह फांसी लगाने की बात कह कर शोर मचाने लगा। जिससे परिसर में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर फरेंदा पुलिस पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी मान मनौव्वल के बाद पेड़ से नीचे उतरा

    कोल्हुई थाना क्षेत्र के हरमंदिर कला निवासी संजय गौड़ काफी मान मनौव्वल के बाद पेड़ से नीचे उतरा। जहां बाद में उसे चकबंदी कार्यालय में बुलाया गया। वहां उसने वहां उसने न्यायालय के जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर अपने मामले में लेटलतीफी को लेकर पूछने पर बेइज्जत करके भगा देने व अपमानित करने का आरोप लगाया।

    धन उगाही का लगाया आरोप 

    साथ ही धन उगाही का आरोप लगाया है। उसने बताया कि उसके नाम रजिस्टर्ड वसीयत है। उसके विपक्षी के पास कोई वैध कागजात नहीं है। उसे विपक्षी द्वारा न्यायालय में बेवजह मुकदमे में उलझाकर परेशान किया जा रहा है। करीब 19 वर्ष से मुकदमा लड़ रहा हूं। बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि आरोप निराधार है, फरियादी के साथ कोई अभद्रता नही की गई है।