Maharajganj News: मेले में मौसमी बुखार के मिले सर्वाधिक 312 रोगी, मधुमेह 110, ब्लड प्रेशर से पीड़ित मिले 180 लोग
महाराजगंज जिले के 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 2148 रोगियों की जांच हुई जिनमें सबसे अधिक मौसमी बुखार के 312 मामले सामने आए। चिकित्सकों ने रोगियों को दवाएं और उचित सलाह दी। मधुमेह के 110 और ब्लड प्रेशर के 180 मरीज भी मिले जिनका इलाज किया गया।

जागरण संवाददाता, महराजगंज। जिले के 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में रोगी और तीमारदारों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान कुल 2148 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसमें मौसमी बुखार से पीड़ित सर्वाधिक 312 और त्वचा रोग से पीड़ित 180 लोग मिले।
चिकित्सकों ने सभी काे दवा देकर सुझाव के साथ घर भेज दिया। जिले के सदर, भिटौली, घुघली, परतावल, पनियरा, सिसवा, निचलौल, ठूठीबारी, सोनौली, नौतनवा, धानी, बृजमनगंज, फरेंदा क्षेत्रों के अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह 10 बजे से ही मेले का आयोजन किया गया।
सुबह से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रोगियों की भीड़ उमड़ी रही। पीएचसी चौक पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक रोगियों का उपचार करते मिले, जहां 35 रोगियों की जांच हो चुकी थी।
न्यूपीएचसी नौसागर धानी में डॉ. संजय मिश्रा रोगियों का उपचार करते नजर आए। दोपहर 12 बजे तक यहां 31 रोगियों की स्वास्थ्य जांच हुई थी। पीएचसी लक्ष्मीपुर में डॉ. पवन कुमार बैठे रहे। यहां रोगियों के आने का सिलसिला काफी धीमा था।
दोपहर एक बजे तक 28 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई थी। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरपुर महंत में भी रोगियों की भीड़ रही। डॉ. योगेंद्र नाथ मधुकर ने कुल 57 रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया।
फार्मासिस्ट सतीश चंद्र पटेल द्वारा रोगियों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं। वहीं एएनएम विजयलक्ष्मी ने नौ गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं दीं तथा मेले के दौरान एक प्रसव भी कराया।
इस दौरान सुनीता, लैब टेक्नीशियन उपेंद्र समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। नोडल अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केपी सिंह ने बताया कि मेले में मौसमी बुखार के रोगियों की संख्या सर्वाधिक अधिक रही। जबकि मधुमेह 110, ब्लड प्रेशर 180 सहित शेष लोग विभिन्न बीमारी से ग्रसित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।