Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Encounter: महराजगंज में गोतस्कर और पुलिस में मुठभेड़, गोली लगने से घायल आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:54 AM (IST)

    महराजगंज में एसओ श्यामदेउरवा भिटौली और एसओजी की संयुक्त टीम ने गो-तस्कर के साथ मुठभेड़ की। बसवार मोड़ पर हुई इस घटना में पुलिस की गोली से गो-तस्कर घायल हो गया। आरोपित ने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सीएचसी परतावल में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। मौके से तमंचा और कारतूस बरामद हुए।

    Hero Image
    UP Police Encounter: महराजगंज में गोतस्कर और पुलिस में मुठभेड़

    जागरण संवाददाता महराजगंज। बसवार मोड़ पर स्थित सेमरा-चंद्रौली नहर पुल पर सोमवार की भोर में पुलिस और वांछित गो-तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। 

    पुलिस की घेराबंदी के दौरान आरोपित ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपित के दाहिने पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए सीएचसी परतावल में भर्ती कराया, जहां वह पुलिस अभिरक्षा में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में गो-तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में सोमवार की भोर में लगभग ढाई बजे पुलिस टीम ने बसवार मोड़ के पास घेराबंदी की। 

    इसी दौरान वांछित अभियुक्त सलीम  निवासी पकड़ी खुर्द, थाना कोतवाली, जनपद महराजगंज वहां पहुंचा। पुलिस को देखकर उसने गोली चला दी। पुलिस ने आत्मरक्षा और गिरफ्तारी के प्रयास में जवाबी फायरिंग की। 

    गोली लगने से आरोपित घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद की। 

    अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में श्यामदेउरवा थाना में दर्ज था। 

    घायल आरोपित को तुरंत सीएचसी परतावल ले जाया गया। वहां पुलिस अभिरक्षा में उसका उपचार जारी है। वहीं, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और तमंचा, खोखा कारतूस सहित अन्य साक्ष्य जुटाए।

    मुठभेड़ के दौरान श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, स्वाट प्रभारी अखिलेश सिंह, एसओजी प्रभारी योगेश प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी अमित सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। 

    पुलिस उपाधीक्षक सदर जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपित  की आपराधिक गतिविधियों की जांच की जा रही है।