Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maharajganj News: छत से गिरने से बैंक गार्ड की संदिग्ध मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 03:38 PM (IST)

    महराजगंज में एक युवक राकेश यादव संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र का रहने वाला राकेश महराजगंज में एक प्राइवेट बैंक में गार्ड था। घटना के दिन उसकी पत्नी ससुराल गई हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

    Hero Image
    मृतक राकेश यादव की फाइल फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता (हरिहरपुर) महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गबड़ुआ में शनिवार की रात 12 बजे छत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर एक युवक घायल हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों एवं पुलिस कर्मियों के सहयोग से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम टेघरा निवासी राकेश यादव परिवार संग महराजगंज जिले के कोतवाली क्षेत्र के गबड़ुआ में सुलेमान अली के मकान में किराए पर रहते थे। वह महराजगंज के एक प्राइवेट बैंक में गार्ड के पद पर नियुक्त थे।

    बताया जा रहा है कि घटना के दिन पत्नी ससुराल टेघरा गई थी। राकेश रात में भोजन कर के छत पर सोए थे। अचानक 12 बजे रात को वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके गिरने कि आवाज सुन मौके पर पहुंची मकान मालिक कि पत्नी नूरजहां ने पुलिस को सूचना दी।

    पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल राकेश को अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत की खबर सुनते ही पत्नी गुड़िया का रो-रोकर बुरा है। पोस्टमार्टम हाउस पर स्वजन की भीड़ लगी है।

    जेल चौकी प्रभारी उदयभान यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।