Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj News: शिव मंदिर में पूजन सामग्री बेच रहे थे वाहिद, अलाउद्दीन और शमशेर, बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने बंद कराई दुकान

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 12:25 PM (IST)

    महराजगंज के पंचमुखी शिव मंदिर में श्रावणी मेले के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूजन सामग्री बेच रहे वाहिद अलाउद्दीन और शमशेर का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने दुकान बंद कराने का दबाव बनाया जिससे नोकझोंक हुई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। उप जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। सहमति बनी कि वाहिद अलाउद्दीन और शमशेर पूजन सामग्री की जगह अन्य सामान बेचेंगे।

    Hero Image
    मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा लगाई की पूजा सामग्री की दुकान को बंद कराते बजरंग दल के कार्यकर्ता। जागरण

    जागरण संवाददाता (निचलौल) महराजगंज। पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया के श्रावणी मेले में पूजन सामग्री (नारियल, फूल व बेलपत्र) बेच रहे वाहिद, अलाउद्दीन व शमशेर का शनिवार की सुबह नौ बजे करीब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया।

    छह-सात की संख्या में दुकान पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सामान बाहर कर दुकान बंद कराने की जिंद पर अड़ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं और दुकानदारों में नोकझोंक भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ईटहिया में श्रावणी मेला में पूजन सामग्री सहित खिलौने और श्रृंगार की कई दुकानें लगती हैं। इसी क्रम में डिगही के वाहिद व अलाउद्दीन और डुमरी ईटहिया के शमशेर भी नारियल, बेलपत्र और फूल पत्ती बेच रहे थे।

    दुकानदारों के अनुसार, उन्होंने मेला के नियम के अनुसार दुकान के भूमि की रसीद कटा कर मंदिर प्रबंध समिति को उसका धनराशि भी जमा किए हैं। शनिवार को सुबह नौ बजे बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता अचानक फूल पत्ती बेच रहे इन दुकानदारों के पास पहुंच गए।

    इसके बाद पूजन सामग्री बेचने का विरोध करते हुए दुकान बंद करने के लिए दबाव बनाने लगे। जब दुकानदार ने दुकान बंद करने से मना किया तो वह धमकी देते हुए मेला से खदेड़ने लगे। कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। मामले की जांच की जा रही है।

    उप जिलाधिकारी नंद प्रसाद मौर्य ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया गया है। वाहिद, अलाउद्दीन व शमशेर द्वारा पूजन सामग्री की जगह अब अन्य सामानों के बेचने पर सहमति बनी है। इसका पालन कराया जाएगा।