Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम और एसपी ने सोनौली सीमा का किया निरीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 01 Jan 2019 10:56 PM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली में नववर्ष पर पहुंचे डीएम और एसपी ने सरहद का निरीक्षण किया

    डीएम और एसपी ने सोनौली सीमा का किया निरीक्षण

    महराजगंज :अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली में नववर्ष पर पहुंचे डीएम और एसपी ने सरहद का निरीक्षण किया। साथ ही नगर भ्रमण कर सुरक्षा का हाल जाना और साफ-सफाई के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर नववर्ष के प्रथम दिन भारत-नेपाल बार्डर के सोनौली कस्बे में पहुंचे डीएम और एसपी ने नगर में स्थित राम जानकी मंदिर में दर्शन किया। इसके उपरांत मंदिर परिसर तथा रोडवेज परिसर में साफ-सफाई का निर्देश के साथ-साथ पूरे नगर का पैदल भ्रमण करते हुए बार्डर पहुंचे और एसएसबी कैंप का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मंगलवार की दोपहर की सरहद पर स्थित सोनौली नागरिक पुलिस चौकी पर व्यापारियों के साथ जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय एवं एसपी रोहित ¨सह सजवान ने एक बैठक कर सीमावर्ती क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और व्यापारियों से कहा की अपनी समस्याओं का दो पत्रक बनाएं एक पत्रक स्थानीय समस्याओं से जुड़ी हो और दूसरी पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भारतीय नागरिकों से जुड़े विभिन्न समस्या की। जिससे भारत का आम नागरिक नेपाल में परेशान हो रहा हो। इन समस्याओं को नेपाल के क्रास बार्डर की बैठक में उठाया जाएगा। व्यापारियों के बैठक के उपरांत डीएम अमरनाथ उपाध्याय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सोनौली का निरीक्षण कर साफ-सफाई देखा गया है। कल जिले पर लखनऊ चीफ सेक्रेटरी के साथ नेपाल के उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक सरहद पर व्याप्त समस्याओं को लेकर होनी है। डीएम ने सोनौली के नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर रैन बसेरा का निरीक्षण किया और अधिशासी अधिकारी से रैन बसेरा के संबंध में जानकारी ली। नगर पंचायत कार्यालय प्रथम बार पहुंचे डीएम का वरिष्ठ नेता सुधीर त्रिपाठी ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ एसडीएम नौतनवा मदन कुमार, सीओ नौतनवा डा धर्मेंद्र कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव सहित अन्य विभाग कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें