Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों क्षेत्रों में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

    बड़िहारी में जिला पंचायत सदस्य प्रेम शंकर पांडेय श्रीराम परमहंस बालिका इंटर कालेज में सीमा जागरण मंच के उपाध्यक्ष श्रीराम सिंह भारतीय शिक्षा मंदिर में हृदय उपाध्याय मनोज कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 18 Aug 2021 01:01 AM (IST)
    Hero Image
    ग्रामीणों क्षेत्रों में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

    महराजगंज: ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। कस्बों से लेकर गांवों तक लोगों ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई जो आकर्षक का केंद्र रही।

    कोल्हुई संवाददाता के अनुसार महात्मा बुद्ध इंटर कालेज में प्रबंधक सुधाकर मिश्र,शाक्य मुनि यशोधरा कन्या हाईस्कूल में दयानंद सिंह, मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में डा. मीना अधमी, समीर अधमी, भागीरथी कृषक महाविद्यालय में प्रबंधक संजीव राय, आदर्श इंटर कालेज परसौना में डा. अनिल कुमार सिंह, रामचंद्र पीजी कालेज में प्रवंधक सूर्य प्रकाश राय,थाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष यदुनंदन यादव, केन फाउंट एकेडमी में निदेशक अजय कुमार, इकरा इंटर कालेज में प्रबंधक वाजिद फैजी,बसपा कार्यालय पर जिला पंचायत सदस्य दीपक पांडेय, केसौली प्राथमिक विद्यालय में डा. प्रभाकर दुबे, राजमंदिर प्राथमिक विद्यालय में राजेंद्र सिंह सोलंकी, डकही में अशोक कुमार त्रिपाठी, सोनबरसा में पप्पू यादव, महादेवा में बबलू पांडे, परसौना प्राथमिक विद्यालय में बबलू चौबे, लालपुर प्राथमिक विद्यालय में पंकज सिंह, दारुल उलूम फैजी मोहम्मदी हथियागढ़ में प्रवंधक मौलाना तैयब कारी, अमर सिंह हाईस्कूल में प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह, गुर्चिहा स्थित भाजपा कार्यालय में राहुल सिंह, दिनेश रौनियार, पिपरा प्राथमिक विद्यालय में दिनेश कुमार यादव, कोल्हुई प्राथमिक विद्यालय में प्रधान रामकेश प्रजापति, बांधा प्राथमिक विद्यालय में भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री मनोज कुमार राय, एकसड़वा प्राथमिक विद्यालय में बसंत गुप्ता चैनपुर प्राथमिक विद्यालय में सूरज कुमार उपाध्याय, बेलवा में पारस प्रसाद, मोगलहा में अशफाक अहमद, बनरसिहां प्राथमिक विद्यालय में प्रभु नाथ, सरस्वती शिशु मंदिर में योगेन्द्र सिंह, किसान हाईस्कूल में प्रबंधक विकास उपाध्याय,तथा स्टेट बैंक समेत कई बैंकों में वहां के शाखा प्रबंधक,व्यापार मंडल कार्यालय में अध्यक्ष दयाराम मोदनवाल, श्रीराम जायसवाल, जनजागृति सेवा संस्थान में कालिका सिंह, बेथल प्बलिक स्कूल में बाबू के जोजेफ, मिनी बाबू, बड़िहारी में जिला पंचायत सदस्य प्रेम शंकर पांडेय, श्रीराम परमहंस बालिका इंटर कालेज में सीमा जागरण मंच के उपाध्यक्ष श्रीराम सिंह, भारतीय शिक्षा मंदिर में हृदय उपाध्याय, मनोज कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोठीभार संवाददाता के अनुसार सिसवा ब्लाक कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख,बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल, पुलिस चौकी पर प्रभारी रणविजय वर्मा, कोठीभार थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह, प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनबरसा में मनोहर साहनी, विपणन कार्यालय पर पंकज सिंह, सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा में ओए जोसेफ ने ध्वजारोहण किया।

    गड़ौरा बाजार संवाददाता के अनुसार कलावती देवी इंटरमीडिएट कालेज गड़ौरा बाजार में प्रबंधक उमेश कुमार मिश्र, शिवरन शिक्षा निकेतन हनुमानगंज में प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता, ग्राम सभा ओड़वलिया में प्रधान मनोज कुमार कन्नौजिया, ग्राम डिगही में ग्राम प्रधान अब्दुल अलीम, प्रधान रमेश कुमार यादवने ध्वजारोहण किया।

    ठूठीबारी संवाददाता के अनुसार स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में प्रबंधक नंद प्रसाद चौधरी, राधाकुमारी इंटर कालेज में प्रधानाचार्य रविकांत जाटव, सेक्रेड हार्ट इंटरमीडिएट कालेज में प्रबंधक विपेश त्रिपाठी, आर्दश बाल विद्या मंदिर में गुलाब चंद गुप्त, बृजलाल स्मारक महाविद्यालय राजाबारी में प्रबंधक संजीव कुमार यादव, लार्ड बुद्धा सैनिक कांवेट स्कूल में प्रधानाचार्य पंकज दुबे, प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय में ग्राम प्रधान अजीत कुमार, कोतवाली में प्रभारी कोतवाल संजय दुबे, कस्टम कार्यालय में कस्टम अधीक्षक जगत सिंह राणा, एसएसबी कैंप ठूठीबारी में सहायक कमांडेंट सुरेंद्र सिंह व विद्युत उपकेंद्र में जेई सुनील कुमार प्रजापति, गैस एजेंसी में प्रदीप कुमार गुप्त ने ध्वजारोहण किया।

    चौक संवाददाता के अनुसार लिटिल एंजेल्स कन्या इंटरमीडिएट कालेज चौक बाजार में प्रिसिपल पूजा मिश्रा, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोहगौरा में प्रधान दिनेश यादव, ग्रीन माउंट स्कूल परसौनी में प्रबंधक जियाउल हक, प्राथमिक विद्यालय परसौनी में ग्राम प्रधान अनिल कुमार जोशी, यमुना प्रसाद शम्भू प्रसाद इंटर कालेज टीकर में प्रबंधक संध्या त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय बड़हरा वैद्य में ग्राम प्रधान रामू, करौता में ग्राम प्रधान ओम प्रकाश जायसवाल, मधुबनी गैस एजेंसी पर प्रबंधक निशाकर त्रिपाठी, रुदलापुर में प्रोपराइटर अजय कुमार, बागापार में अशोक कुमार, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बागापार में विवेक प्रताप सिंह, कौशल किशोर तेज प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागापार में प्रबंधक डा. आशीष प्रताप सिंह, भारतीय स्टेट बैंक बागापार में शाखा प्रबंधक मणिकांत पंकज, भारतीय स्टेट बैंक लालपुर में शाखा प्रबंधक सीता राम, नगर पंचायत चौक बाजार में अधिशासी अधिकारी अलिक कुमार सिंह, थाना कार्यालय पर थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, उत्तरी चौक रेंज कार्यालय पर वन क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह, दक्षिणी चौक रेंज कार्यालय पर रवि कुमार गंगवार ने ध्वजारोहण किया। सिदुरिया संवाददाता के अनुसार सिदुरिया थाने पर प्रभारी ऋतुराज सुमन यादव ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उपनिरीक्षक ओपी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

    ध्वजारोहण का मौका मिला तो गर्व से सीना हुआ चौड़ा

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिव्यांग मुन्ना यादव के जेहन में एक यादगार पल बन गया जब उन्होंने श्रीगुरु गोरक्षनाथ पीजी कालेज जोगिया में ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी। मुन्ना का कहना है कि पीजी कालेज के प्रबंधक व भाजपा के गोरखपुर क्षेत्रीय दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक डा. राजेश सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित किया तो सीना गर्व से चौड़ा हो गया। शारीरिक रूप से विकलांगता कोई अभिशाप नहीं है, दिल में हौसला रहे और सामाजिक रूप से प्रोत्साहन मिले तो निशक्त लोगों की जिदगी भी रौशन हो सकती है। समारोह में प्राचार्य डा दयानंद पांडेय, डा शैलेंद्र बहादुर सिंह, अमित घोष, बृजभूषण तिवारी, डा राधेश्याम मल, संतोष कुमार पाल, नंदकिशोर गौण आदि उपस्थित रहे।