स्वस्थ समाज में आशा की भूमिका अहम: विधायक
महराजगंज: स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन में आशाओं की भूमिका अहम है। वह स्वास्थ्य विभाग की री ...और पढ़ें

महराजगंज: स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन में आशाओं की भूमिका अहम है। वह स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। ग्रामीणों और स्वास्थ्य विभाग के बीच आशाएं एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिनके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रहीं लाभकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंच रहा है। यह बातें मुख्य अतिथि विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नगर के एक लान में आयोजित जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि आशाओं का यह प्रयास महिला सशक्तिकरण की एक मिशाल हैं। इस दौरान उन्होंने सभी को स्वास्थ्य व स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया। विशिष्ठ अतिथि जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह ने कहा कि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आशा की नियुक्ति की गई है। आशा अपनी जिम्मेदारी का बेहतर ढंग से निर्वहन करते हुए स्वस्थ्य भारत के सपने को साकार करें। आशाओं की भूमिका व उनके महत्व पर डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रकाश डाला गया तथा स्वास्थ्यगत योजनाओं में आशाओं की भूमिका को भी बखूबी बताया। जबकि मुख्यचिकित्साधिकारी डा. क्षमा शंकर पांडेय ने सभी आशाओं को उनके बेहतर योगदान के लिए धन्यवाद दिया तथा आगामी गतिविधियों को और भी अच्छे ढंग से क्रियान्वित करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आशा ही साधन हैं, जो गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीटी के टीके लगाने से लेकर उन्हें प्रसव के समय जिला अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाती हैं। उन्होंने कहा कि आशा जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें, ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाया जा सके। इस दौरान मंडलीय पर्यवेक्षक बिजेंद्र चौबे के द्वारा गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल में उत्तर प्रदेश में चतुर्थ स्थान मिलने पर सभी आशाओं को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज ¨सह एवं जिला सामुदायिक विपिन बिहारी पाठक ने किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीमा राय, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आईए अंसारी, किशोर स्वास्थ्य समन्वयक शिवेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, समस्त चिकित्साधीक्षक, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, बीसीपीएम, काउंसलर उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------------
प्रदर्शनी के जरिये किया प्रचार-प्रसार
महराजगंज: जिले के विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी के जरिये अपने-अपने विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जहां निश्शुल्क पाठ्य पुस्तक, यूनीफार्म, बैग आदि की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को शिक्षा के महत्व को बताया, वहीं पंचायती राज विभाग ने प्रदर्शनी के माध्यम से स्वच्छता, खुले में शौच न करने तथा शौचालय के उपयोग के प्रति जागरूक किया। स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रत्येक ब्लाक में बेहतरीन कार्य करने वाली प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाली कुल 36 आशाओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर मुख्य अतिथि विधायक जयमंगल कन्नौजिया व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह ने सम्मानित किया। इस दौरान पूजा देवी, उर्मिला देवी, आरती देवी, विद्या देवी, रंजीता, राजकुमारी, मैना, दिलावती, कमलावती, कमलावती, कुसुम, अनिता शर्मा, अनुराधा देवी, मंजू गौतम, जमुना देवी, सविता, प्रभावित, सावित्री द्वितीय, कलावती देवी, साधना त्रिपाठी, सुधा देवी, अमरावती, मंजू, मंशा, संध्या देवी, दुर्गावती देवी, शांति देवी, लालसा, रीना, रीता, बैजंती ¨सह, गीता चौधरी, किरन ¨सह, मुन्नी देवी, जामवंती देवी, अंबदा पांडेय को सम्मानित किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।