Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढऩे की जिद लेकर टावर पर चढ़ी लड़की

    महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बाली की रहने वाली कुसुम (15 वर्ष) रतन आज सुबह गांव के ही एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढऩे की जिद लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गई।

    By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Wed, 30 Aug 2017 03:51 PM (IST)
    इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढऩे की जिद लेकर टावर पर चढ़ी लड़की

    महराजगंज (जेएनएन)। प्रेमी या प्रेमिका को पाने या फिर विवाह करने की जिद में युवक या युवती के टावर पर चढऩे के सैकड़ों मामले सामने आ चुके है, आज महराजगंज में अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक लड़की अपना प्रवेश अंग्रेजी मीडियम के स्कूल में कराने की मांग को लेकर टॉवर पर चढ़ गई। उसको उतारने का प्रयास जारी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

    महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बाली की रहने वाली कुसुम (15 वर्ष) रतन आज सुबह गांव के ही एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढऩे की जिद लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गई। लड़की के मोबाइल टावर पर चढऩे की सूचना मिलते ही वहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है। कुसुम मोबाइल टावर पर चढ़ कर जोर-जोर से चिल्ला रही है। 

    ग्रामीणों की सूचना पर निचलौल पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी गांव में पहुंच गई है। टावर ऊंचा होने के कारण कुसुम की बात सुनाई नहीं दे रही है। लोगों के कहने के बाद भी वह उतरने का नाम नहीं ले रही है । वह टॉवर के अंतिम छोर पर जाकर खड़ी है। स्थानीय पुलिस उससे टावर से  उतरने का आग्रह कर रही, लेकिन पुलिस की बात को उसने अनसुनी कर दी । 

    पुलिस ने कुसुम के पिता रतन को बुलाया। रतन भी माइक से बोलकर अपनी बेटी को टावर से उतरने का गुहार लगाता रहा। वह टॉवर के अंतिम छोर पर थी। उसके बाद पुलिस द्वारा उसे टावर से  उतरने को कहा जा रहा था, लेकिन पुलिस की बात को उसने अनसुनी कर दी। इस बीच उप जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद भी सूचना पर मौके पर पहुंच गए। उसके बाद टावर के एक्सपर्ट को बुलाया गया। एक्सपर्ट टीम टावर पर चढ़ी। टीम के सदस्यों ने टावर पर ही पानी पिलाया उसके बाद उसे उतारा गया।

    वह 11.22 बजे टावर से नीचे आई पिता रतन के मुताबिक कुसुम गांव में स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा चार में पढ़ती है। इस सत्र में जबसे स्कूल खुला वह पढ़ने नहीं जा रही थी। जिसके कारण उससे कहा गया कि तुम्हारा नाम अब गांव के ही सरकारी स्कूल में लिखवा दिया जाएगा। पिता की इस बात से नाराज होकर बुधवार की सुबह वह टावर पर चढ़ गई। टावर से उतरने के बाद कुसुम ने कहा कि वह सरकारी स्कूल नहीं पढ़ेगी।