कबड्डी में घुघली और लक्ष्मीपुर विजेता
स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी कुश्ती एवं भारोत्तोलन की प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस दौरान कबड्डी में बालिका वर्ग में घुघली विजेता तथा निचलौल उप विजेता रही। जबकि कबड्डी बालक वर्ग में लक्ष्मीपुर विजेता रही।
महराजगंज: युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी, कुश्ती एवं भारोत्तोलन की प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस दौरान कबड्डी में बालिका वर्ग में घुघली विजेता तथा निचलौल उप विजेता रही। जबकि कबड्डी बालक वर्ग में लक्ष्मीपुर विजेता रही। प्रतियोगिता में कुश्ती व भारोत्तोलन में बालक वर्ग में परतावल तथा बालिका वर्ग में मिठौरा का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में भारोत्तोलन बालिका वर्ग में 48 किग्रा. में मिठौरा की पूजा प्रथम, निचलौल की दीपा चौधरी द्वितीय रहीं। इसी प्रकार 53 किग्रा. में निचलौल की हर्षिता चौधरी प्रथम, घुघली की भोली पांडेय द्वितीय, 56 किग्रा में मिठौरा की रोमा गुप्ता प्रथम, 63 किग्रा. में सदर की सानिया प्रथम रही।
भारोत्तोलन बालक वर्ग में 56 किग्रा. में सिसवा के मिथिलेश प्रथम, पनियरा के चंद्रजीत यादव द्वितीय, 62 किग्रा. में परतावल के रविचंद्र यादव प्रथम, निचलौल के श्यामकरन यादव द्वितीय, 69 किग्रा. में परतावल के मो. इस्माइल प्रथम, निचलौल के विपिन चौबे द्वितीय तथा 77 किग्रा. में निचलौल के आफताब आलम प्रथम, फरेंदा के रामचंद्र द्वितीय स्थान पर रहे।
कुश्ती बालक वर्ग में 70 किग्रा. में परतावल के प्रद्युम्न प्रथम, सदर के अमित यादव द्वितीय, 55 किग्रा. में परतावल के अभिषेक यादव प्रथम, नौतनवा के विजय कुमार भारतीय द्वितीय, 65 किग्रा. में सदर के श्यामकरन प्रथम, परतावल के अरूण यादव द्वितीय, 60 किग्रा. में परतावल के रविचंद यादव प्रथम, सिसवा के मिथिलेश यादव द्वितीय, 50 किग्रा. में पनियरा के सत्येंद्र प्रथम, परतावल के प्रिस यादव द्वितीय रहे। इसी प्रकार कुश्ती बालिका वर्ग में 40 किग्रा. में घुघली के रोशनी पटेल प्रथम, सदर की शिल्पा उपाध्याय द्वितीय, 43 किग्रा. में मिठौरा की हर्षित चौधरी प्रथम, घुघली की मोनिका सिंह द्वितीय, 46 किग्रा. में मिठौरा की की पूजा पटेल, सिसवा की दीपा चौधरी द्वितीय, 52 किग्रा. में मिठौरा की रोमा गुप्ता प्रथम, घुघली की भोली पांडेय द्वितीय तथा 56 किग्रा. में सदर की सुषमा सिंह प्रथम, मिठौरा की किरन चौधरी दूसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक राजकरन पाल और विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश पटेल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। युवा कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।
खेल में हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू
महराजगंज: तहसील क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में बुधवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी नील मणि त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। इस दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सहयोग भावना से खेलने की अपील की। नील मणि त्रिपाठी ने क्रिकेट प्रेमियों को उत्साहित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं जो अच्छा प्रदर्शन करेगा उसकी जीत निश्चित होगी। लेकिन हारने वाली टीम को निराश न होकर आगामी प्रतियोगिता की तैयारियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी करनी चाहिए। खेलकूद जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हो, ऐसा हम सभी को सोचने और करने की •ारूरत है। इस मौके पर रामबेलास सिंह, पवन पासवान, अखिलेश मौर्य, अनवर, जनार्दन गुप्ता समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।