Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्याय के खिलाफ आजीवन लड़ते रहे पूर्व सांसद हर्षवर्धन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 04 Oct 2020 08:00 PM (IST)

    चौथी पुण्यतिथि पर याद किए गए महराजगंज के पूर्व सांसद

    अन्याय के खिलाफ आजीवन लड़ते रहे पूर्व सांसद हर्षवर्धन

    महराजगंज: जिले के पूर्व सांसद स्व. हर्षवर्धन की चौथी पुण्यतिथि रविवार को फरेंदा क्षेत्र के जंगल जोगियाबारी स्थित उनके पैतृक गांव में मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद की पुत्री व कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उनके पिता का पूरा राजनैतिक जीवन संघर्ष पूर्ण था, लेकिन नेतृत्व क्षमता के कारण उनके रास्ते आसान होते गए। विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने सड़क के साथ ही कानूनी लड़ाई भी लड़ी। उन्होंने अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया। जनसमस्याओं को लेकर उनकी आवाज हमेशा बुलंद रहती थी। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पिता की कमी आजीवन खलती रहेगी, लेकिन उनके आदर्श हमें आजीवन प्रेरणा देते रहेंगे । इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिभुवन नरायण मिश्र, रामप्यारे प्रसाद, झिनकू चौधरी, रामप्रसाद गुप्ता, राहुल शर्मा आदि लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner