सड़क सुरक्षा के नियमों का करें पालन
बस ट्रक यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने कहा कि वाहन स्वामी अपने वाहन के लाइट ब्रेक और हार्न को ठीक रखें। साथ ही वाहन पर रेडियम पट्टी अवश्य लगवाएं। रात में इसके चमकने से दुर्घटना की संभावना कम रहती है।

महराजगंज: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दूसरे दिन भी जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। संभागीय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके ही हम दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा सकते हैं। इसके पालन से हम अपने जीवन की रक्षा कर सकते हैं। वाहन चलाते समय सड़कों पर लगे संकेतकों पर ध्यान देकर ही वाहन आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें।
बस, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने कहा कि वाहन स्वामी अपने वाहन के लाइट, ब्रेक और हार्न को ठीक रखें। साथ ही वाहन पर रेडियम पट्टी अवश्य लगवाएं। रात में इसके चमकने से दुर्घटना की संभावना कम रहती है। शराब का सेवन कर गाड़ी न चलाएं। इस दौरान बस यूनियन के पदाधिकारी मकसूद अली, टेंपो यूनियन के अध्यक्ष अनवर अली, दिनेश तिवारी, सभाजीत तिवारी, राधेश्याम मौर्य, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, अनूप वर्मा, रामपाल यादव आदि उपस्थित रहे।
लोगों को किया जागरूक
महराजगंज: सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन नगर तिराहे पर यातायात प्रभारी जयनारायण यादव की टीम द्वारा वाहन स्वामियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी ने कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही हम दुर्घटनाओं पर रोक लगा सकते हैं।
यातायात प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 24 से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक दिन विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज दूसरे दिन तीन सवारी सहित बिना हेलमेट यात्रा करने वाले लोगों को रोककर जागरूक किया गया। इन लोगों को पहली बार चेतावनी भी दी गई कि अगली बार नियमों को तोड़ने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर चौकी प्रभारी दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
पुलिस ने यातायात नियमों की दी जानकारी
महराजगंज: सड़क सुरक्षा सप्ताह द्वितीय के प्रथम दिन सिदुरिया थाना क्षेत्र के सिदुरिया-सिसवा मार्ग स्टैंड पर पुलिस ने आटो चालक को यातायात नियम की जानकारी दी। उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता ने शनिवार को सिदुरिया सिसवा मार्ग स्टैंड पर आटो चालकों को यातायात नियमों के तहत जानकारी देते हुए कहा पुलिस के डर या भय से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करना चाहिए बल्कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है, अगर हर व्यक्ति नियमों का पालन करके वाहन चलाए तो दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अब नए यातायात कानून में भारी जुर्माना का प्रविधान है। इससे बचने के लिए आप लोग वाहन में क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाएं और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन एवं शराब पीकर गाड़ी न चलाएं पूरी तरह यातायात नियमों का पालन करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।