Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महराजगंज में भीषण हादसा, ऑटो और बाइक की टक्कर में फूफा-भतीजे की मौत; सदमे में परिवार

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:30 PM (IST)

    महराजगंज के पास एक सड़क दुर्घटना में एक बच्चे सहित दो लोगों की दुखद मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं। यह हादसा शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर हुआ जब एक बाइक और एक ऑटो की टक्कर हो गई। मृतकों में फूफा और भतीजा शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

    Hero Image
    ऑटो और बाइक की टक्कर में बालक समेत दो की मृत्यु।

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। शिकारपुर–सिंदुरिया मार्ग पर ग्राम बल्लोखास–परसा गिदही मोड़ के निकट शनिवार की दोपहर में बड़ा हादसा हो गया। बाइक और आटो (मालवाहक) की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार बालक सहित दो की मृत्यु हो गई । दुर्घटना में दो महिलाएं घायल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों मृतक रिश्ते में फूफा और भतीजा लगते थे। घटना घुघली थाना क्षेत्र की है। कुशीनगर जिले के हाटा थाना अंतर्गत पिंडरा टोला निवासी सत्यम चौहान गुरुवार को अपनी पत्नी कुंती देवी के साथ सिंदुरिया थाना के रामपुर में ससुराल आए थे।

    इसके बाद शनिवार को यहां से सरहज नीतू व उसके बेटा अभि को बाइक पर बैठाकर चारों लोग कुशीनगर के रायपुर के खोपा टोला में रिश्तेदारी के लिए निकले थे। अभी वह बल्लोखास में परसा गिदही मोड़ पर पहुंचे थे ही थे कि सामने से आ रही आटो से भिड़ंत हो गई।

    जिससे बाइक पर सवार बालक सहित चारों लोग छिटक कर सड़क पर गिर गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आटो चालक गोरखपुर के थाना गुलरिहा अंतर्गत पिपरी भैरवा निवासी संतोष सिंह को हल्की-फुल्की चोट आईं, जिसे सीएचसी घुघली भेजा गया।

    बाइक चालक सत्यम, अभि, कुंती और नीतू को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने सत्यम चौहान और उसके साले के दो वर्षीय बेटा अभि को मृत घोषित कर दिया।

    अन्य घायल कुंती और नीतू का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि दुर्घटना में क्षतिग्रस्त आटो और बाइक को पुलिस कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।