Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालिदास सम्मान से नवाजे गए डा. बलराम शुक्ल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 07 Feb 2018 11:00 PM (IST)

    महराजगंज: सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सोहरौना राजा के रहने वाले व दिल्ली विश्वविद्यालय में संस्कृ

    कालिदास सम्मान से नवाजे गए डा. बलराम शुक्ल

    महराजगंज: सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सोहरौना राजा के रहने वाले व दिल्ली विश्वविद्यालय में संस्कृत विभाग में सहायक प्रोफेसर पद पर कार्यरत डा. बलराम शुक्ल को बुधवार को लखनऊ के लोक भवन में संस्कृत साहित्य के लिए कालिदास सम्मान से सम्मानित किया गया। राज्यपाल राम नाइक व मुख्यमंत्री योगी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्यनाथ ने उन्हें 51 हजार नकद व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

    उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा वर्ष 2017 के विद्वानों को दिए जाने वाले विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा की गई। इस सूची में उत्कृष्ट संस्कृत काव्य रचना के लिए दिए जाने वाला Þकालिदास सम्मानÞ पुरस्कार गोरखपुर के डा. बलराम शुक्ल को उनके काव्य संग्रह ÞपरीवाहÞ के लिए दिया गया। पुरस्कृत'परीवाह:'संस्कृत काव्य संग्रह का प्रकाशन साहित्य अकादमी ने वर्ष 2016 में किया था। डॉ बलराम के पिता रामचन्द्र शुक्ल जूनियर हाई स्कूल महराजगंज के अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं। प्राथमिक से लेकर इंटर तक की शिक्षा उन्होंने जिले में ही ग्रहण की। बचपन से ही मेधावी डा. शुक्ल ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से संस्कृत और ़फारसी साहित्य में परास्नातक किया ! इन दोनों विषयों में विश्वविद्यालय टॉप करने पर उन्हें डॉ सीडी देशमुख पुरस्कार प्रदान किया। डा. शुक्ल संस्कृत तथा ़फारसी दोनों भाषाओं के कवि हैं। इन्होंने ईरान के विश्व कविता समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

    ------------------------------------------