Maharajganj News: यूरिया लेने गए बुजुर्ग को दुकानदार ने लात और चप्पल से पीट कर भगाया, वीडियो वायरल
बृजमनगंज के फुलमनहा में एक खाद भंडार पर यूरिया लेने गए बुजुर्ग किसान को दुकानदार ने कथित तौर पर पीटा। किसान का आरोप है कि दुकानदार निर्धारित दाम से अधिक पैसे मांग रहा था और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद कृषि विभाग ने किसान को खाद उपलब्ध कराई।

जागरण संवाददाता, फ़ुलमनहा। बृजमनगंज के फ़ुलमनहा में एक दुकान पर रविवार को यूरिया लेने गए बुजुर्ग किसान को दुकानदार द्वारा लात व चप्पल से मारने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।
मामी चौराहा के पास स्थित चौधरी खाद भंडार पर सुबह यूरिया लेने के लिए किसानों की भीड़ लगी थी। इसी बीच एक बुजुर्ग किसान ग्राम पंचायत लेहड़ा के मुरादपुर निवासी ब्रह्मदेव यूरिया लेने के लिए पहुंचे। दुकान पर कार्य करने वाले जीतपुर निवासी जैस मोहम्मद उर्फ किरा से यूरिया का दाम पूछा जिस पर किरा ने 550 रुपया में एक बोरा यूरिया और दो किलो सल्फर मिलने की बात कही।
बुजुर्ग किसान ने 300 रुपया में केवल यूरिया देने को कहा जिस पर बहस होने लगा। दुकानदार पंकज चौधरी अंदर से बहार निकल कर बुजुर्ग को पहले लात फिर चप्पल से मार कर भगा दिया। बुजुर्ग किसान ब्रह्मदेव ने बताया कि यूरिया लेने के लिए कई दिनों से भटक रहे है।
मामी चौराहे पर यूरिया मिलने की सूचना पर पहुंचा तो वहां निर्धारित दाम से अधिक लिया जा रहा था जिसका विरोध करने पर दुकानदार पंकज द्वारा लात व चप्पल से पीट कर भगा दिया गया। वीडियो प्रसारित होने पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बुजुर्ग किसान से संपर्क कर घटना की जानकारी लिया।
सहायक विकास अधिकारी कृषि सच्चिदानंद कुमार ने किसान को खाद उपलब्ध करवाते हुए दुकानदार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। बुजुर्ग किसान कि तहरीर पर पुलिस ने पंकज को पूछताक्ष के लिए थाने ले गई।
उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम ने बताया कि घटना की जांच कर दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।