Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के करीबी जिला पंचायत सदस्य दीपक पांडेय के घर ED ने की छापेमारी, पूछताछ जारी

    ईडी की टीम सोमवार की सुबह पकड़डीहा गांव स्थित उनके आवास पर पहुंची। छापेमारी के दौरान बाहरी लोगों को घर के अंदर आने-जाने से रोक लगा दी गई। टीम घर के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। जिला पंचायत सदस्य चिल्लूपार के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के करीबी बताए जाते हैं। वह कंदरप व गंगोत्री इंटरप्राइजेज से जुड़ कर ठीकेदारी भी करते हैं।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 07 Apr 2025 12:01 PM (IST)
    Hero Image
    ईडी की टीम पहुंचने के बाद पहुंचे लोग।

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के पकड़डीहा गांव के निवासी व वॉर्ड संख्या 20 के जिला पंचायत सदस्य दीपक पांडेय के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है।

    ईडी की टीम सोमवार की सुबह पकड़डीहा गांव स्थित उनके आवास पर पहुंची। छापेमारी के दौरान बाहरी लोगों को घर के अंदर आने-जाने से रोक लगा दी गई। टीम घर के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। जिला पंचायत सदस्य चिल्लूपार के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के करीबी बताए जाते हैं। वह कंदरप व गंगोत्री इंटरप्राइजेज से जुड़ कर ठीकेदारी भी करते हैं। इसी मामले को लेकर पूछताछ करने के लिए टीम उनके घर पहुंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी की टीम सीआइएसएफ के जवानों के साथ सुबह जब पकड़डीहा पहुंची तो ग्रामीण सकते में आ गए। दीपक पांडेय पूर्व मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी व उनके परिवार से करीबी रहे हैं। कोल्हुई थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि ईडी की टीम पकड़डीहा गांव में जिला पंचायत सदस्य के घर जांच करने पहुंची है। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया है।

    यह भी पढ़ें: गोरखपुर में सपा नेता विनय शंकर तिवारी के ठि‍कानों पर ED की छापेमारी, परिजनों से कर रही पूछताछ