Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में आर्थिक संकट, भारतीय बाजार पर असर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 11:16 PM (IST)

    सोनौली नेपाल सरकार इन दिनों आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रह

    Hero Image
    नेपाल में आर्थिक संकट, भारतीय बाजार पर असर

    सोनौली: नेपाल सरकार इन दिनों आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रही है। सरकार ने नेपाल में जहां दो दिनों का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, वहीं अब भारत से आने वाले 10 प्रकार के सामान के आयात पर नए नियम लागू कर दिए हैं। सरकार के इस फैसले से भारतीय बाजार पर भी असर पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नेपाल में रह रहे लोग लग्जरी जीवन यापन नहीं कर सकेंगे। नेपाल सरकार ने जो फैसले लिए हैं, उसमें दो अहम है, 250 सीसी से अधिक की मोटरसाइकिल अब नेपाल में नहीं जाएगी और करीब 48 हजार से अधिक के मोबाइल पर भी बैन लगा दिया गया है। नेपाल सरकार आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए अब आम लोगों से लग्जरी लाइफ स्टाइल त्याग करने की अपील कर रही है। नेपाल में बीते एक माह से बाजारों में भारी गिरावट आई है। यही वजह है कि अब नेपाल सरकार का अर्थ मंत्रालय लगातार इससे निपटने के लिए तरह- तरह के हथकंडे अपना रहा है। उधर नेपाल में रोक लगने के बाद सीमा से लगे भारतीय बाजारों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। नेपाल के आम लोग रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारतीय बाजारों में आते हैं, लेकिन नेपाल सरकार के इस फरमान के बाद अब भारतीय बाजारों में भी सन्नाटा छाने लगा है।

    नेपाल के रूपनदेही जिले के भैरहवा भंसार कार्यालय के कस्टम चीफ ज्ञानेंद्र राज ठकाल ने बताया कि नेपाल सरकार ने फैसला लिया है कि कार, जीप, मोटरसाइकिल, मोबाइल समेत 10 प्रकार के महंगे दामों वाली सामान की आयात न की जाए, जिससे नेपाल आर्थिक तंगी से जल्द से जल्द निजात पा सके।

    --------- इन 10 सामान पर नेपाल में लगा प्रतिबंध:

    -कुरकुरे चिप्स, कुरमुरे चिप्स, लेस

    -सभी प्रकार की शराब

    -सिगरेट, तंबाकू

    -हीरा

    - 48 हजार रुपये से ऊपर के मोबाइल फोन

    - 32 इंच रंगीन टेलीविजन

    -जीप, कार, वैन

    - 250 सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिल

    - सभी प्रकार के खिलौने

    - ताश के सामान

    ---

    फोटो: 28 एमआरजे: 37

    नेपाल के ग्राहक ही भारतीय बाजारों की रौनक को बढ़ाते हैं। बीते दिनों कोरोना में बंदी के कारण सोनौली सीमा के व्यापारियों को रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया था। स्थिति में सुधार हो रहा था कि 48 हजार रुपये से अधिक के मोबाइल फोन पर बैन लगाना, सबसे बड़ी आर्थिक चोट है।

    - संजय वर्मा, मोबाइल व्यापारी, सोनौली

    --

    फोटो: 28 एमआरजे: 38

    कुरकुरे सिप्स, लेस की नेपाल की बाजारों में अधिक मांग है, लेकिन प्रतिबंध लगने से भारतीय बाजारों इसकी मांग बढ़ सकती है। सोनौली बाजार की दुकानदार मांग को देखते हुए कंपनी से बड़े पैकेट की ही डिमांड कर रहे हैं। बच्चों के खिलौने से भी भारतीय बाजारों में व्यापार बढ़ सकता है।

    -धर्मेंद्र मोदनवाल, व्यापारी, सोनौली

    ---

    फोटो: 28 एमआरजे: 39

    नेपाल के लोग लग्जरी जीवन यापन करने के शौकीन होते हैं। अचानक सरकार के फैसले से उनके जीवन में बदलाव आना काफी मुश्किल है, लेकिन सरकार के खिलाफ भी नहीं जा सकते हैं। ऐसे में दोनों देशों के व्यापार पर काफी प्रभाव पड़ सकता है।

    -किशोर कालीराज, सर्राफा व्यवसायी, नेपाल

    ---

    फोटो: 28 एमआरजे: 40

    शराब, सिगरेट, तंबाकू के प्रतिबंधित लगने से नेपाल की कंपनियों पर काफी असर पड़ेगा। भारतीय सीमावर्ती बाजारों में नेपाल की सिगरेट व शराब की बिक्री अधिक है, प्रतिबंध लगने से इस व्यापार से जुड़े हजारों लोगों का रोजगार प्रभावित होगा।

    -राजू ज्ञावली, कास्मेटिक व्यवसायी, नेपाल