Maharajganj News: धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक, लुभावने ऑफर से ग्राहकों को आकर्षित कर रहे दुकानदार
Dhanteras 2022 धनतेरस दिवाली व गोवर्धन पूजा सहित सभी पर्वों को लेकर बाजारों में रौनक दिखने लगी है। रंग-बिरंगी झालरों के साथ पितल स्टील व चांदी के बर्तनों की डिमांड बढ़ गई है। गांव से लेकर शहर तक दुकानें सजी हैं।

महराजगंज, जागरण संवाददाता। दीपोत्सव संग धनतेरस की तैयारियों को लेकर देवरिया जिले के शहर से गांव तक बाजार सज गए हैं। धनतेरस के पूर्व ही ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने दुकानों की सफाई के साथ ही आकर्षक रूप से सजाया है। कोरोना के चलते दो साल बाद बिना पाबंदी के त्योहारों को मनाया जा रहा है। ऐसे में दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार दीपावली पर्व पर ग्राहकों की संख्या में इजाफा होने से उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है। शहर से लेकर गांव तक शनिवार को मनाए जाने वाले धनतेरस और सोमवार को दीपावली की खरीदारी जोरों पर है।
इन इलाकों में दिख रहा रौनक
शहर के कालेज रोड, फरेंदा रोड, मऊपाकड़, अमरुतिया बाजार में बर्तन, सराफा और उपहारों की दुकानों पर रौनक देखते ही बन रही है। ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ने से व्यापारियों व दुकानदारों के चेहरे खिले-खिले नजर आ रहे हैं। लोग अपने परिवार, दोस्तों के संग उत्साह के साथ जमकर खरीदारी कर रहे हैं। शहर के सक्सेना तिराहा, सराफा सेक्टर के ज्वैलर्स की दुकानों में लोग सिक्कों व गहनों की खरीदारी के लिए उमड़ रहे हैं। वहीं कालेज रोड की कपड़े, बिजली के रंग बिरंगी झालर व अन्य सामानों को लेकर दुकान में बिक्री हो रही है। महराजगंज शहर के अलावा फरेंदा, कोल्हुई , परतावल, पनियरा, नौतनवा, सोनौली, ठूठीबारी, सिसवा बाजार, घुघली, निचलौल, सिंदुरिया व बृजमनगंज आदि स्थानों पर भी बाजार सजे हुए हैं।
लुभावने आफर से ग्राहकों को आकर्षित कर रहे दुकानदार
दीपावली व धनतेरस को लेकर व्यापारियों व दुकानदारों ने भी ग्राहकों के स्वागत के लिए, दुकानों को सजा रखा है। तरह-तरह की स्कीमों से ग्राहकों को लुभा रहे हैं। धनतेरस में हमेशा से पीतल, स्टील और चांदी के बर्तन खरीदने की परंपरा रही है। शुभ मानने के कारण शहर में बर्तन की दुकानें सज चुकी हैं। दुकानदार बर्तन पर भी छूट की योजना के साथ एक थाली के साथ एक गिलास की स्कीम भी चला रहे हैं।
आर्टिफिशियल फूलों से पटे पड़े हैं बाजार
वहीं शहर में अलग-अलग स्थानों पर चूड़ा का बाजार भी सज गया है। इसके अलावा सूखे मेवे, पूजा सामग्री, देवी और देवताओं की तस्वीरें, कैंडल और दीये की दुकानें भी सज चुकी हैं। लोग इनकी भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। मेवे के आकर्षक गिफ्ट पैक पर भी 10 से 20 प्रतिशत की छूट देकर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है। दुकानों में डिजाइनर दीये भी खूब बिक रहे हैं। घर की रौनक बढ़ाने में कारगर आर्टिफिशियल फूलों से बाजार पटे पड़े हैं। इसके अलावा लक्ष्मी-गणेश की माला की भी बिक्री खूब हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।