सोनौली सीमा से घुसपैठ की कोशिश में चीनी नागरिक गिरफ्तार, पासपोर्ट और एक्सपायर्ड नेपाली वीजा बरामद
महराजगंज के सोनौली सीमा पर सुरक्षा बलों ने एक चीनी नागरिक झांग योंग को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते हुए पकड़ा। उसके पास से चीन का पासपोर्ट और नेपाल का पर्यटक वीजा मिला है। एसएसबी जवानों ने उसे गली नंबर दो के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा था। पूछताछ में पता चला कि वह नेपाल के लुंबिनी में ठहरा हुआ था।

जागरण संवाददाता, महराजगंज। नेपाल-भारत की सोनौली सीमा पर रविवार देर शाम सुरक्षा बलों ने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे एक चीनी नागरिक को दबोच लिया।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान झांग योंग (62) निवासी शांक्सी निग्सिया, चीन के रूप में हुई है। उसके पास चीन का पासपोर्ट और नेपाल का पर्यटक वीजा मिला, जो 25 जुलाई 2025 को समाप्त हो चुका है।
एसएसबी 22वीं वाहिनी के जवान सोनौली सीमा पर गश्त कर रहे थे। शाम को गली नंबर दो के रास्ते एक संदिग्ध व्यक्ति को भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा गया। जवानों ने तुरंत उसे रोक लिया और पूछताछ शुरू की।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह तीन-चार दिनों से नेपाल के लुंबिनी स्थित एक मंदिर में ठहरा हुआ था। एसएसबी जवानों ने आवश्यक औपचारिकताओं के बाद चीनी नागरिक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
कोतवाल अजित प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और बार्डर इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।