Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मैप के सहारे जा रही कार 40 फीट गड्ढे में गिरी, बाल-बाल बचे सवार

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 02:51 PM (IST)

    कोल्हुई में पीएनसी कंपनी की लापरवाही से एक कार 40 फीट गहरे गड्ढे में गिरी जिसमें सवार लोग बाल-बाल बचे। अंधेरे में रास्ते का अंदाजा न लगने के कारण हादसा हुआ। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन कंपनी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। googal map ke sahare से रास्ते का सही अंदाजा लगाया जा सकता था।

    Hero Image
    कार को गड्ढे से बाहर निकाल कर पुलिस को सौंप दिया गया। जागरण

    जागरण संवाददाता , कोल्हुई। कोल्हुई थाना क्षेत्र के कुशहा गांव के पास नहर पर पीएनसी कम्पनी द्वारा बनाये जा रहे पुल के पास एक वाहन 40 फ़ीट गहरे गड्ढे में गिर गई। गनीमत यह रहा कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए है। शनिवार कि रात सोनौली के तरफ से आ रही एक चार पहिया वाहन निर्माणाधीन पुल के बगल गड्ढे में जा गिरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी में चार लोग सवार थे जिनको हल्की-फुल्की छोटे आई हैं।बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में निर्माणाधीन रास्ते के आकलन करने में हुई चूक की वजह से हादसा हुआ है। अभी पिछले दिनों ऐसा ही एक मामला भैया फरेंदा में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर हुआ था।

    वहां पर भी रूट डायवर्जन में लापरवाही बरतने के कारण ऐसी घटना हुई थी जिसमें कार सवार बाल बाल बच गए थे। इन सब के बावजूद कार्यदाई संस्था पीएनसी द्वारा घटना को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नही किये जा रहे है।

    कुशहा गांव के पास नहर पर पुलिया निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी गिराकर संकेतक लगाते श्रमिक। जागरण


    ऐसा ही मामला बीती रात कोल्हुई थाना क्षेत्र के कुशहा नहर के पास पीएनसी के द्वारा बनाए जा रहे पुल के पास हादसा होते-होते बच गया। सोनौली के तरफ से आ रही कार जिसमें जसविंदर सिंह ,आकाश श्रीवास्तव, काजल आर्या एवं रोकिया सवार थे। यह लोग बस्ती जिले के पुराने बस्ती के रहने वाले है।

    घटना के बाद पीएनसी कंपनी के लोगो ने कार निकलवाकर चारों घायलों को जोगियावारी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। घटना होने के बाद पीएनसी विभाग के जिम्मेदारों के हाथ पांव फूल गए।

    उपनिरीक्षक हरीश मौर्या ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर कार को गड्ढे से बाहर निकाला गया। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।