Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीएए को लेकर विपक्षी दल फैला रहे हैं भ्रम : पंकज सिंह

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jan 2020 12:05 AM (IST)

    महराजगंज भाजपा के प्रदेश मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि सीएए नागरिकता लेने का नहीं नागरिक

    सीएए को लेकर विपक्षी दल फैला रहे हैं भ्रम : पंकज सिंह

    महराजगंज: भाजपा के प्रदेश मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि सीएए नागरिकता लेने का नहीं, नागरिकता देने का कानून है। विपक्षी दल इस कानून को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर विपक्षी दलों के फैलाए जा रहे झूठ को बेनकाब करें। रविवार को महराजगंज स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान पंकज सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से जनसंपर्क, पद संचलन, रैलियां, जनसभाओं का कार्यक्रम निर्धारित है। उन्होंने कहा कि जम्मू काश्मीर से धारा 370 हटाने से लेकर सीएए तक केंद्र सरकार ने ऐसे बहुत से कार्य किए हैं जो देश के इतिहास में मील के पत्थर साबित होंगे। भाजपा के प्रदेश मंत्री ने कहा कि सीएए को लेकर जो हिसा हुई उसके लिए कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के लोग समाज को बांटने का कार्य कर रहे हैं। हिसा में शामिल लोगों को चिन्हित कर यूपी सरकार जिस तरह से संपत्ति क्षति करने वालों पर कार्रवाई कर रही है उससे दंगाइयों की करतूतों पर अंकुश लगेगा।