योग से निरोग रहता है शरीर
महराजगंज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शहर के एक वाटिका में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के

महराजगंज: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शहर के एक वाटिका में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित सात दिवसीय योग शिविर गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान योग के विभिन्न विधा की जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि डा.परशुराम गुप्ता व विशिष्ट अतिथि डा.हेमंत श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी को अपने जीवन में योग को शामिल करना चाहिए। इसके करने से शरीर निरोग रहता है।
विशिष्ट अतिथि ने कहा कि योग करने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। यह रोग से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। अध्यक्षता कर रहे भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक विध्यवासिनी सिंह ने कहा कि निश्शुल्क बाल योग शिविर एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। इसमें नगर के सभी बाल योग साधक भाग ले सकते हैं।
इस दौरान योग शिक्षक संत कुमार वर्मा, गणेश कुमार श्रीवास्तव, उपेंद्र जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार गुप्त, विमल कुमार पांडेय मौजूद रहे। इसी क्रम में एसएसबी मुख्यालय चिउरहा में जवानों ने भी योग किया।
--
अमृत योग सप्ताह मनाएगा युवा कल्याण विभाग
महराजगंज: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर युवा कल्याण विभाग की ओर से अमृत योग सप्ताह मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत पीआरडी जवानों के साथ ही साथ आम लोगों को भी योग के लिए जागरूक किया जा सकेगा। इसके अलावा शुक्रवार 17 जून को सभी ब्लाक कार्यालयों पर पीआरडी जवानों द्वारा दौड़ भी लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के लिए सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।