Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj News: जांच में लापरवाही पर बागापार चौकी प्रभारी निलंबित, लगे हैं कई गंभीर आरोप

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 03:00 PM (IST)

    महराजगंज में बागापार चौकी प्रभारी अनघ कुमार को कर्तव्यों में लापरवाही और विवादित कार्यप्रणाली के चलते पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने निलंबित कर दिया है। पीआरबी प्रभारी अमित सिंह को अब बागापार पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। अनघ कुमार पर एक मुकदमे की जांच में लापरवाही और विभागीय नियमों की अवहेलना के आरोप लगे हैं।

    Hero Image
    पीआरबी प्रभारी अमित सिंह को बागापार पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। कर्तव्यों में लापरवाही एवं विवादित कार्यप्रणाली बागापार चौकी प्रभारी अनघ कुमार पर भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने उन्हें निलंबित कर दिया। वहीं पीआरबी प्रभारी अमित सिंह को बागापार पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दिवाकर राजभर के विरुद्ध आरोप लगाया था कि वह विगत 16 मई को उसकी बेटी को बहलाकर भगा ले गया है। मामले में कोतवाली थाना में दिवाकर व उसके पिता वीरेंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच बागापार चौकी प्रभारी अनघ कुमार कर रहे थे।

    बताया जा रहा है कि उस मुकदमें के संबंध में चौकी प्रभारी की कार्यशैली में बड़ी लापरवाही सामने आई है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय नियमों अवहेलना और अनुशासनहीनता की शिकायतें भी मिली हैं। इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि चौकी प्रभारी अनघ कुमार के विरुद्ध कई गंभीर आरोप हैं। उनकी कर्तव्यों के प्रति सत्यनिष्ठा संदिग्ध है, जिससे उन्हें निलंबित किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।