घर जाएंगी आशा व एएनएम, चिह्नित करेंगी क्षय रोगी
महराजगंज क्षय रोगियों को चिह्नित कर उन्हें बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 2

महराजगंज: क्षय रोगियों को चिह्नित कर उन्हें बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 24 मार्च से 13 अप्रैल तक विशेष अभियान चलेगा। इस दौरान आशा और एएनएम घर-घर जाकर क्षय रोग के लक्षण वाले रोगियों को चिह्नित करेंगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभियान के दौरान सभी आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के संभावित क्षय रोग के लक्षण वाले रोगियों को सूचीबद्ध करेंगी। इनका एएनएम के माध्यम से नमूना लिया जाएगा, जिसे नजदीकी जांच केंद्र पर भेजा जाएगा। धनात्मक मिले रोगियों का उपचार शुरू कराया जाएगा। इसके अलावा सीएचओ द्वारा अपने क्षेत्र में ऐसे उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों का चयन किया जाएगा, जहां बीते दो वर्षों में अधिक क्षय रोगी अथवा कोविड रोगी चिह्नित हुए हों तथा जो क्षेत्र आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से दूर हों। आशा और एएनएम के सहयोग से इन क्षेत्रों के सरकारी भवन में एक सेवा दिवस आयोजित होगा। इस दिन लक्षणयुक्त चिह्नित व्यक्ति के बलगम जांच के लिए सैंपल संग्रहित किया जाएगा। चिह्नित क्षय रोगियों के परीक्षण के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक द्वारा उपचार शुरू किया जाएगा। सीएचओ संबंधित आशा को उसके क्षेत्र के टीबी रोगियों के लिए प्रति माह दवा उपलब्ध कराएंगे।
----
विद्यालय में होगी गोष्ठी, पोस्टर प्रतियोगिता
महराजगंज: प्रत्येक आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के क्षेत्र में स्थित स्कूलों में से प्रति सप्ताह एक स्कूल में छात्रों के बीच क्षय रोग विषय पर गोष्ठी/ पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
------
कल होगी ग्राम स्तर पर बैठक
महराजगंज: ग्राम स्तर पर विलेज हेल्थ सेनीटेशन एंड न्यूट्रीशन कमेटी की ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक 24 मार्च को होगी। बैठक में सीएचओ, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी, संगिनी, टीबी चैंपियन प्रतिभाग करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।