12.88 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि रोधी दवा
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिले में 20 जुलाई को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान 12.88 लाख बच्चों को कृमि रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दिन दवा से वंचित रहने वाले बच्चों को 25 से 27 जुलाई तक माप-अप राउंड चलाकर दवा दी जाएगी। नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राकेश कुमार ने बताया कि कृमि रोधी दवा खाने से एनीमिया ( खून की कमी) और कुपोषण से मुक्ति मिलेगी। स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार होगा और रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी। बच्चों में सीखने की क्षमता और कक्षा में उपस्थिति भी बढ़ेगी। समुदाय में कृमि संक्रमण के व्यापकता में कमी आएगी। नोडल अधिकारी ने बताया कि कृमि मनुष्य की आंत में रहते हैं और जीवित रहने के लिए मानव शरीर के जरूरी पोषक तत्वों को खाते हैं। यह तीन तरह ( हुक कृमि, व्हिप कृमि तथा राउंड कृमि) के होते हैं। इनसे बचाव के लिए एलबेंडाजोल गोली का उपयोग किया जाता है। दस्त, पेट में दर्द, कमजोरी, उल्टी और भूख न लगना कृमि संक्रमण के लक्षण हैं। बच्चे में कीड़े की मात्रा जितनी अधिक होगी, लक्षण उतने ही अधिक होंगे। हल्के संक्रमण वाले बच्चों में आमतौर पर कोई लक्षण नहीं दिखते हैं। -- 2644 आशा व 2790 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया गया - डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर संदीप पाठक ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा सामने खिलाई जाएगी। बच्चों की अनुपस्थिति में माता-पिता अथवा अभिभावक को किसी भी दशा में एलबेंडाजोल की गोली बाद में खिलाने के लिए नहीं दी जाएगी। अभियान में कुल 2644 आशा और 2790 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा। जिले के लिए तय लक्ष्य के सापेक्ष 10 लाख दवा की गोली उपलब्ध है, जरूरत पर शेष की मांग की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।