संगीत नाट्य अकादमी के सदस्य बनाए गए अमित अंजन
कई बार विदेशों में भी अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। अपने कला मंच के जरिये जागरण कार्यक्रम में दूर-दूर तक कार्यक्रम करते हैं। उन्होंने कहा कि वे अकादमी म ...और पढ़ें

महराजगंज: जिले के सिसवा निवासी गायक कलाकार अमित अंजन को सोमवार को उप्र शासन की ओर से संगीत नाट्य अकादमी का सदस्य बनाया गया है। 14 सदस्यीय इस कमेटी में अमित भी शामिल हैं। अमित पिछले 17-18 वर्षों से भजन व लोक गायक के रूप में ख्याति अर्जित कर रहे हैं।
कई बार विदेशों में भी अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। अपने कला मंच के जरिये जागरण कार्यक्रम में दूर-दूर तक कार्यक्रम करते हैं। उन्होंने कहा कि वे अकादमी में अपने दायित्वों का पूरे मनोयोग से निर्वहन करेंगे। जिस अपेक्षा के साथ उन्हें यह सम्मान मिला है, उस पर वे पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।