Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    5 बाइक व 2 पंपिंग सेट के साथ 3 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, सूनसान घर पर पुर्जे काटकर कबाड़ियों को बेचता था सलमान

    By Santosh SinghEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 06:53 PM (IST)

    गिरफ्तार आरोपित सलमान व सिराज उर्फ लक्की निवासी ग्राम जद्दू पिपरा थाना भिटौली है। उनकी निशानदेही पर पांच बाइक व दो पंपिंग सेट बरामद किया गया। आरोपित चोरी की बाइक को काटकर कबाड़ी हेसामुद्दीन खान उर्फ खबरी लाल निवासी ग्राम डेरवा थाना भिटौली के हाथों बेच देते थे।

    Hero Image
    श्यामदेउरवा थाना में गिरफ्तार आरोपित के साथ एएसपी आतिश कुमार सिंह। जागरण

    महाराजगंज, जागरण संवाददाता: श्यामदेउरवा व भिटौली पुलिस के संयुक्त प्रयास से वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। चोरी के पांच दोपहिया वाहन व पंपिंग सेट बरामद करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। 

    मंगलवार को श्यामदेउरवा थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चोरी की सूचना पर श्यामदेउरवा पुलिस सोमवार की रात्रि में वाहन चोरों की तलाश में महदेवा में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। वहीं चोरों की तलाश में सिसवा मुंशी की तरफ से भिटौली पुलिस भी महदेवा चौराहे पर आ गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। पूछताछ में शातिर वाहन चोर निकले। गिरफ्तार आरोपित सलमान व सिराज उर्फ लक्की निवासी ग्राम जद्दू पिपरा थाना भिटौली है। उनकी निशानदेही पर पांच बाइक व दो पंपिंग सेट बरामद किया गया। आरोपित चोरी की बाइक को काटकर कबाड़ी हेसामुद्दीन खान उर्फ खबरी लाल निवासी ग्राम डेरवा थाना भिटौली के हाथों बेच देते थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों को चालान कर दिया है।

    कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था सलमान

    सलमान व सिराज के विरुद्ध जिले के पनियरा, भिटौली व श्यामदेउरवा सहित गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाने में चोरी के पांच मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें वह कई बार जेल भी जा चुके हैं। इनका मास्टर माइंड सलमान अभी जल्द ही जेल से छूट कर आया था, जबकि इसका बड़ा भाई रहमान मोबाइल चोरी के मामले में जेल में बंद है।

    सूनसान घर पर रखता था चोरी की बाइकें

    सलमान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह बाइक कि चोरी करने के बाद अपने घर जददू पिपरा में ही रखता था। घर किनारे व सूनसान जगह पर होने के कारण कोई वहां जाता नहीं था, जिसके कारण कुछ दिन बीतने के बाद वह उस बाइक के एक-एक हिस्से को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर कबाड़ी को कम दाम में बेच देता था, जिसके कारण कोई उस पर शक नहीं करता था। उसने कई कबाड़ियों को चोरी की बाइक बेची हैं।

    श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि सलमान व सिराज ने कई कबाड़ी के वहां चोरी के सामान बेचता था। जल्द ही उसको रिमांड पर लेकर चोरी के सामान खरीदने वाले कबाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

    यह रहे टीम में शामिल

    थाना श्यामदेउरवा के प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह, भिटौली के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय, उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव, अमित कुमार राय, प्रिंस कुमार, कांस्टेबल राकेश यादव, हिमांशु सिंह, पंकज यादव तथा एजाज अहमद शामिल रहे।