अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला, ज्ञापन
महराजगंज : कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष गोरखनाथ चतुर्वेदी के नेतृत्व में शुक
महराजगंज : कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष गोरखनाथ चतुर्वेदी के नेतृत्व में शुक्रवार को डीएम से मिला और ज्ञापन सौंप कर फरेंदा के उप जिलाधिकारी के तबादले की मांग की। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में लिखा है कि एसडीएम फरेंदा के कारण वादकारियों का हित प्रभावित हो रहा है। तहसील परिसर में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। इस भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए एसडीएम फरेंदा को हटाया जाना अनिवार्य है।
ज्ञापन देने से पहले कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमें उप निबंधक सदर कार्यालय को मुख्यालय परिसर में न करने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निणर्य लिया गया कि समस्याओं के समाधान के लिए डीएम को ज्ञापन दिया जाए। अगर ज्ञापन देने के सात दिन के भीतर जिलाधिकारी समस्याओं का समाधान नहीं करेंगे तो अधिवक्ता भी प्रशासन का सहयोग करने में असमर्थ होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागीरथी पटेल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम ¨सह, जितेंद्र लाल श्रीवास्तव, ऐनुद्दीन सिद्दीकी, देवेश नारायण तिवारी, कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पटेल, सतीश पटेल, रामाश्रय पासवान, हरिओम शर्मा, श्यामसुंदर ¨सह, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, इंद्रजीत चौरसिया, राकेश कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र पांडेय, सत्यप्रकाश पासवान, राकेश कुमार, आनंद पांडेय, ओम प्रकाश, राम सेवक, हरीलाल, राघवेंद्र आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।