इनके सिर भी बंधा ताज , बढ़ाया विद्यालय का मान
महराजगंज: स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मथुरानगर में हाईस्कूल में अध्ययनरत छात्रा मोनिका व ...और पढ़ें

महराजगंज: स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मथुरानगर में हाईस्कूल में अध्ययनरत छात्रा मोनिका वर्मा ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया है। जबकि सरिष्का द्विवेदी 88.33,वैष्णवी गुप्ता ने 87.3, अभिषेक मौर्य ने 86.6 प्रतिशत, अंकुर गुप्ता 86.6 ,दीपनरायन ने 85.33 प्रतिशत, साक्षी पाण्डेय 85.66 , वैष्णवी जायसवाल ने 86.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। हमारे कोल्हुई प्रतिनिधि के अनुसार श्रीराम परम हंस इंटर कालेज के हाईस्कूल और इंटर के छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। हाईस्कूल में मु.हुसेन 87 अनिल शर्मा 86 कुमारी पूजा 84 आकाश वरुण 81 इंटर में पलक राय 84 महजवी खानम 83 सलमा खातून 82 ज्योति ¨सह 82 ममता 81 रेखा गुप्ता ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का मान बढाया है । इनकी सफलता पर पूर्व प्रधानाचार्य श्रीराम ¨सह, डा.अनिल ¨सह, चंद्रवीर ¨सह , जावेद खान, मनोज राय, अंजू ¨सह ,मीनू चौधरी ने बधाई दी । निचलौल कार्यालय के अनुसार उपनगर स्थित विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के शुक्रवार को घोषित परीक्षा फल में ग्रामीण प्रतिभाओं
ने सफलता का परचम लहराया है। इस दौरान नगर के सभी साइबर कैफे की दुकानों पर परीक्षा परिणाम जानने के लिए छात्रों की काफी भीड़ दिखाई दी। यूपी बोर्ड द्वारा घोषित हाई स्कूल के परीक्षा फल 2017 में रामहर्ष इंटर कालेज में रानी विश्वकर्मा ने सर्वाधिक 91.17 प्रतिशत अंक हासिल कर उपनगर के सभी विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी विद्यालय की अर्चना ¨सह 90.33, प्रीति मोदनवाल 90.17, अंकिता चौहान 89.83, शिवानी नायक 89.5, वंदना गुप्ता व अनामिका पटेल 89.33, शमसुल होदा 88.67, अमृता पांडेय व शिवानी वर्मा 88.16, पूजा पटेल 88, मीनू कांदू, विष्णु कसौधन व दीपशिखा ने क्रमश: 87.83 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इस विद्यालय के सभी 277 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का मान बढ़ाए हैं। इसी विद्यालय के इंटरमीडिएट छात्र दीपक शर्मा ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रिया ¨सह ने 89.06, रीया विश्वकर्मा ने 89.04, प्रीति गुप्ता ने 89, अदिती अग्रहरी 88.02, प्रज्ञा चौधरी 88, रंजना कुशवाहा व अभिषेक द्विवेदी ने क्रमश: 87.06, सुनील अग्रहरी व पूर्णिमा पटेल 87.40 प्रतिशत अंक हासिल किया। विद्यालय के प्रबंधक रामहर्ष शर्मा तथा प्रधानाचार्य विश्वम्भर नाथ पाण्डेय ने परीक्षा में भारी सफलता पर छात्रों की उच्च्वल भविष्य की कामना की है। मसीह सेवा श्रम हाई स्कूल निचलौल हाई स्कूल में शिवम कुमार गुप्त ने 90 प्रतिशत, सत्यम चौबे व शिवम कसौधन ने 88 प्रतिशत, आकांक्षा मिश्रा ने 87.83, मो. फैज अहमद 87.66, अर¨वद कुमार व शुभम उपाध्याय व विजय रौनियार ने क्रमश: 87.50 तथा विनय गुप्ता व अदिती पटेल ने 87.33 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय तथा अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। कुल 224 छात्रों में शतप्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है। विद्यालय के फादर सेवास्टियन ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है। रामभोली कन्या इंटरमीडिएट कालेज के इंटर के परिणाम में नंदनी विश्वकर्मा 83, कु. आंचल 82 प्रतिशत, शिखा गुप्ता 80, शिखा यादव व शीतल गुप्ता 79, विश्नावती विश्वकर्मा, पुष्पा प्रजापति व काजल वर्मा 78, मनीषा 77 प्रतिशत वहीं हाई स्कूल में शतप्रतिशत उत्तीर्ण 176 छात्रों में रितीका अग्रहरी व अनन्या विश्वकर्मा 84, रागिनी मिश्रा 83, रूचि अग्रहरी व बरसा गुप्ता 82 तथा अमीषा दुबे 80 प्रतिशत पाकर विद्यालय व क्षेत्र का मान बढ़ाया है। विद्यालय के प्रबंधक शम्भू शरण त्रिपाठी, प्रधानाचार्य बासुदेव पाण्डेय ने सभी छात्राओं को बधाई दिया। इसी क्रम में चौधरी खुशिहाल ¨सह इंटर कालेज कृष्णा नगर निचलौल का परीक्षा फल भी शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के इंटरमीडिएट में सविता कसौधन 84, रूपाली 83, अनन्या पटेल व संदीप चौधरी 82, कुलदीप कसौधन व मनीष अग्रहरी 80 प्रतिशत अंक हासिल किया है। हाई स्कूल परीक्षा में अनुराग प्रजापति 90, कुन्दन ¨सह 88.50, निरमा गुप्ता 86.06, शिवेंद्र चौधरी 83.03, अंकित प्रजापति 82 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय के प्रबंधक मुकेश चौधरी, प्रधानाचार्य सर्वेश पटेल ने बधाई दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।