Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरे पेड़ों की अवैध कटान

    By Edited By:
    Updated: Tue, 29 Nov 2016 11:42 PM (IST)

    महराजगंज: फरेंदा रेंज के जंगल में साखू व सागौन के हरे पेड़ों की कटान लगातार जारी है। दिन-रात आरे चल

    महराजगंज: फरेंदा रेंज के जंगल में साखू व सागौन के हरे पेड़ों की कटान लगातार जारी है। दिन-रात आरे चल रहे हैं पर इन तस्करों पर लगाम कसने में वन कर्मी नाकाम है। कार्रवाई के नाम पर छोटे चोरों को पकड़ा जाता है और केस दर्ज कर कोरम पूरा कर लिया जाता है। मंगलवार को भी वन कर्मियों ने एक बोटा साखू लेकर साइकिल से जा रहे तस्कर को गिरफ्तार किया । जिसके खिलाफ वन अधिनियम की कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार फरेंदा जंगल में अवैध कटान का कारोबार पिछले दो दशक से चल रहा है। बाहर से हरा-भरा दिखने वाला जंगल भीतर से खोखला हो गया है और बड़े-बड़े मैदान बन गये हैं। हर रोज मोटे पेड़ काटे जाते हैं और इन्हें विभिन्न साधनों से आरा मशीनों पर पहुंचाया जाता है। इस अवैध कारोबार में एक दर्जन गिरोह लगे हुये हैं जो वन कर्मियों की मिलीभगत से जंगल को खोखला करने पर आमादा हैं। हालात तो इतने खराब हैं कि जंगल में मोटे पेड़ अब खोजने से भी नहीं मिलते।

    डिप्टी रेंजर विनोद कुमार नायक व राजकुमार ने बताया कि जंगल में अवैध कटान रोकने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। इस माह आधा दर्जन चोरों को पकड़ा गया और बोटा बरामद किये गये। आज भी एक आरोपी को साखू के बोटा के साथ गिरफ्तार किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner