हरे पेड़ों की अवैध कटान
महराजगंज: फरेंदा रेंज के जंगल में साखू व सागौन के हरे पेड़ों की कटान लगातार जारी है। दिन-रात आरे चल
महराजगंज: फरेंदा रेंज के जंगल में साखू व सागौन के हरे पेड़ों की कटान लगातार जारी है। दिन-रात आरे चल रहे हैं पर इन तस्करों पर लगाम कसने में वन कर्मी नाकाम है। कार्रवाई के नाम पर छोटे चोरों को पकड़ा जाता है और केस दर्ज कर कोरम पूरा कर लिया जाता है। मंगलवार को भी वन कर्मियों ने एक बोटा साखू लेकर साइकिल से जा रहे तस्कर को गिरफ्तार किया । जिसके खिलाफ वन अधिनियम की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार फरेंदा जंगल में अवैध कटान का कारोबार पिछले दो दशक से चल रहा है। बाहर से हरा-भरा दिखने वाला जंगल भीतर से खोखला हो गया है और बड़े-बड़े मैदान बन गये हैं। हर रोज मोटे पेड़ काटे जाते हैं और इन्हें विभिन्न साधनों से आरा मशीनों पर पहुंचाया जाता है। इस अवैध कारोबार में एक दर्जन गिरोह लगे हुये हैं जो वन कर्मियों की मिलीभगत से जंगल को खोखला करने पर आमादा हैं। हालात तो इतने खराब हैं कि जंगल में मोटे पेड़ अब खोजने से भी नहीं मिलते।
डिप्टी रेंजर विनोद कुमार नायक व राजकुमार ने बताया कि जंगल में अवैध कटान रोकने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। इस माह आधा दर्जन चोरों को पकड़ा गया और बोटा बरामद किये गये। आज भी एक आरोपी को साखू के बोटा के साथ गिरफ्तार किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।