Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बाबा साथ नहीं ले गए तो टाई से फंदा लगाकर झूल गया कक्षा चार का छात्र, मौत

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:33 PM (IST)

    कुशीनगर के 13 वर्षीय विनायक ने कमरे में टाई का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके दादा उसे गोरखपुर दवा कराने नहीं ले गए थे जिससे वह नाराज था। परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने गैस कटर से दरवाजा काटकर उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। विनायक कक्षा चार का छात्र था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    गैस कटर से दरवाजा काटकर बाहर निकाला गया शव. Concept Photo

    जासं (पनियरा) महराजगंज। गोरखपुर दवा कराने जा रहे बाबा जब पोता विनायक (13 वर्ष) को अपने साथ नहीं ले गए, तो वह कमरे में जाकर टाई का फंदा लगाकर झूल गया। स्वजन को जानकारी होने पर जब गैस कटर से दरवाजा काटकर लोग अंदर गए, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। किशोर गांव के ही एक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक, कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के पूर्व प्रधान लालाछपरा लक्ष्मीगंज निवासी रंजीत जायसवाल का पुत्र था। वह महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 दीनदयाल नगर में अपने बड़े पापा मनीष के वहां बाबा-दादी के साथ रहता था। उसके साथ उसका छोटा भाई ओम भी रहता था। गुरुवार की सुबह विनायक के दादा कैलाश गोरखपुर दवा कराने जा रहे थे। वह भी साथ जाने की जिद करने लगा।

    बाबा के चले जाने के बाद वह घर के बाहर स्थित एक कमरे में चला गया। काफी देर बाद तक विनायक दिखाई नहीं दिया, तो उसके बड़े पापा मनीष खोजते हुए कमरे की तरफ गए। कमरा अंदर से बंद था। आवाज देने पर भी नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो वह टाई का फंदा बनाकर लटका था। यह घटना देखकर वह हतप्रभ हो गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी।

    मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम के समक्ष लोहे के दरवाजे को गैस कटर से काटकर किशोर के शव को बाहर निकला गया। बताया जाता है कि दरवाजे का पर्दा लगाने वाले राड में स्कूल की टाई का फंदा बनाकर किशोर ने फांसी लगा ली। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए। घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

    पनियरा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।