मिशन 2017 फतह के लिए एकजुट हों युवा
महराजगंज: समाजवादी पार्टी ने जब से प्रदेश की बागडोर संभाली है। तभी से गरीबो, मजदूरों, किसानों ही नही ...और पढ़ें

महराजगंज: समाजवादी पार्टी ने जब से प्रदेश की बागडोर संभाली है। तभी से गरीबो, मजदूरों, किसानों ही नहीं बल्कि आमजन के चेहरों पर भी सरकार के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मुस्कान आयी है। कुछ प्रतिद्वंदी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। ऐसे में हमे भटकने की जरूरत नहीं है। यह बातें प्रदेश सचिव व जनपद के प्रभारी जंग बहादुर, सछास जिलाध्यक्ष अंबेडकर नगर ने बतौर मुख्य अतिथि कही। वे समाजवादी छात्र सभा की जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अभी से कमर कसकर तैयार हो जाएं, और पार्टी के लिए निष्ठा से कार्य करें। युवजन सभा के पूर्व महासचिव प्रणय गौतम, पूर्व अध्यक्ष तस्सौवर हुसैन ने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का घर घर जाकर प्रचार प्रसाद बल दिया। इस दौरान तस्सौवर हुसैन के सुझाव पर प्रभारी ने जनपद में प्रशिक्षण शिविर चलाने की घोषणा की। बैठक का संचालन अभिषेक पांडेय ने किया। इस दौरान अभिषेक राय, पवन यादव, राजन ¨सह, अमित उपाध्याय, यज्ञदत्त, आर्दश खरवार, सीपीएन ¨सह, मनीष कन्नौजिया, सलमान, शैलेष, गणेश यादव, मुकेश, संतू, संदीप प्रजापति, प्रवीण प्रजापति, कृष्णानंद चतुर्वेदी, अजय शर्मा, चंदन दुबे, अरूण पटेल, मणिकांत द्विवेदी, ¨प्रस राय आदि कई लोग उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी मजदूर सभा कि मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष कमलकांत उर्फ भोरिक यादव की अध्यक्षता में हुई। यादव ने कहा कि श्रमविभाग श्रमिकों के हितों में उत्तर प्रदेश सरकार के नीतियों के आधार के आधार पर तमात योजनाएं चला रही है। परंतु इसका लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है। इसमें पारदर्शिता लाने के लिए मजदूर सभा श्रम विभाग पर दबाब बनाएगी। जिला सचिव शाकिर अली ने कहा कि आज यूपी की सरकार किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यों व पिछड़ों के हितों में तमाम योजनाएं चला रही ह,लेकिन अधिकारियों पर इस जन कल्याण कारी योजनाओं के बेहतर ढंग से क्रियान्वयन के लिए दबाब बनाने की जरूरत है। बैठक को अतुल पटेल, रफीउल्लाह, समसुद्दीन, नर¨सह यादव, बालकेस ¨सह, रमेश यादव, उदयराज यादव, कन्हैया मोदनवाल, रामप्रीत, वासदेव आदि ने भी संबोधित किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।