महराजगंज में बनेगा बाइपास: सुशील टिबड़ेवाल
महराजगंज: आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष सुशील टिबड़ेवाल ने कहा कि महराजगंज में जाम की समस्या को दे
महराजगंज:
आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष सुशील टिबड़ेवाल ने कहा कि महराजगंज में जाम की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा बाइपास बनाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने उनके प्रस्ताव पर हामी भरते हुए शीघ्र ही बजट अवमुक्त करने का आश्वासन दिया है।
रविवार को सिंचाई विभाग के निरीक्षण गृह में पत्रकारों से मुखातिब टिबड़ेवाल ने कहा कि इस जिले का विकास एक मात्र लक्ष्य है। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग डिवाइडर सहित टू लेन बनाने का भी निर्णय हुआ है। शीघ्र ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को महराजगंज बुलाकर इन योजनाओं का शुभारंभ कराया जाएगा। महराजगंज में उत्तर प्रदेश आवास विकास विभाग के कार्यालय का उद्घाटन होगा और सभी सुविधाओं से पूर्ण एक आवासीय कालोनी की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि वर्षो से लंबित चानकी घाट पुल के अधूरे पड़े एप्रोच निर्माण के लिए भी उनकी अधिकारियों से वार्ता हुई है। शीघ्र ही एप्रोच निर्माण के लिए कदम उठाए जाएंगे। वास्तविक स्थिति जानने के लिए सोमवार को पुल का निरीक्षण भी किया जाएगा। आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अधिकांश योजनाओं को जिले में लाकर यहां का पूर्ण विकास कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।